Kedarnath Yatra 2025: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्प वर्षा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे

Kedarnath Yatra 2025: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्प वर्षा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे
उत्तराखंड के श्री केदारनाथ धाम में आज कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित इस पवित्र धाम में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। कपाट खुलने के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज का दिन अत्यंत शुभ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा के अनन्य भक्त हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि परंपरा के अनुसार इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी के नाम से पहली पूजा संपन्न कराई गई है। साथ ही उन्होंने बाबा केदारनाथ से प्रार्थना की कि प्रधानमंत्री को लंबे समय तक देश का नेतृत्व करने की शक्ति प्रदान करें।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और सुगम बनाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि 2013 की विनाशकारी आपदा के बाद पूरा परिसर क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नवनिर्माण और पुनर्निर्माण कार्य तीव्र गति से शुरू हुए। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य है, जिससे केदारनाथ धाम की भव्यता और दिव्यता बनी रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहलगाम आतंकी हमले पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देश की सेना प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उचित समय पर उचित निर्णय जरूर लेगी। उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई होगी और शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।