नीतीश कुमार की ‘साइकिल योजना’ की विदेश में धूम, जांबिया-माली में होगी लागू, UNO ने सराहा

नीतीश कुमार की ‘साइकिल योजना’ की विदेश में धूम, जांबिया-माली में होगी लागू, UNO ने सराहा
बिहार सरकार की 2006 में शुरू की गई साइकिल योजना अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत कक्षा नौ और उससे ऊपर की हर लड़की को स्कूल आने-जाने के लिए साइकिल दी जाती है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जानकारी दी कि अब यह योजना अफ्रीकी देशों जांबिया और माली में भी लागू की जा रही है।
अमेरिका के एक प्रोफेसर ने इस योजना पर अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट यूनाइटेड नेशंस को सौंपी थी, जिसके बाद UNO ने इस मॉडल को अपनाने की सिफारिश की। अब अफ्रीका के जांबिया समेत कुछ अन्य देशों में लड़कियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए यह योजना लागू की जा रही है, जिसमें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 2006-07 में पोशाक योजना भी शुरू की थी, जिससे बड़ी सफलता मिली।
बिहार में 2006 में लड़कियों के लिए शुरू की गई इस योजना का विस्तार 2009 में लड़कों तक किया गया। इस पहल से लड़कियों की शिक्षा में रुचि बढ़ी है और राज्य में नारी शिक्षा व सशक्तीकरण में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिला है।