देवभूमि में बढ़ता अपराध, नाबालिग से की दोस्ती फिर बनायाअश्लील वीडियो
नैनीताल के रामनगर में किशोरी से दोस्ती कर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. वहीं घटना के बाद युवक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है . गौर हो कि रामनगर में एक किशोरी की अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है.
जहां एक युवक ने किशोरी से दोस्ती कर उसका धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू करते हुए युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है ।