- Home
- उत्तराखंड
- Uttarakhand: मुख्य सचिव ने यूपीसीएल की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, कार्ययोजना और तकनीकी सुधार पर जोर
Uttarakhand: मुख्य सचिव ने यूपीसीएल की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, कार्ययोजना और तकनीकी सुधार पर जोर

Uttarakhand: मुख्य सचिव ने यूपीसीएल की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, कार्ययोजना और तकनीकी सुधार पर जोर
उत्तराखंड के मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 3 से 5 वर्षों के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार करने को भी कहा।
मुख्य सचिव ने यूपीसीएल को विभिन्न कार्यों में आधुनिक तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग की सलाह दी ताकि दक्षता बढ़ाई जा सके और तकनीकी क्षतियों में कमी लाई जा सके। उन्होंने खराब ट्रांसफॉर्मरों को बदलने के रिस्पांस टाइम को लगातार कम करने के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन और 1905 पर बिजली खंभों के झुके होने या तारों के लटकने जैसी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त प्रदेश में बिजली के झुके हुए खंभों और लटकी तारों का सर्वेक्षण कर उन्हें मिशन मोड में दुरुस्त करने के निर्देश दिए। संचालन और रखरखाव व्यय को कम करने के लिए थर्ड पार्टी से विश्लेषण कराने की बात भी कही गई।
मुख्य सचिव ने डिस्ट्रीब्यूशन लॉस और एग्रीगेट टेक्निकल एंड कमर्शियल लॉसेज (AT&C) को कम करने के लिए निरंतर सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, बैटरी स्टोरेज सहित अन्य ऊर्जा विकल्पों पर भी गंभीरता से काम करने को कहा। उन्होंने थ्री फेज एचटीसीटी, एलटीसीटी कनेक्शनों और फीडर व डीटी मीटरों को स्मार्ट मीटर में शीघ्रता से बदलने के निर्देश दिए।
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में उत्तराखंड की इनपुट ऊर्जा और बिलिंग दक्षता में सुधार हुआ है तथा डिस्ट्रीब्यूशन लॉस में कमी आई है। एटीएंडसी लॉस राष्ट्रीय औसत से बेहतर है और उत्तराखंड इस मामले में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के बाद अग्रणी राज्यों में शामिल है।