• July 16, 2025

Haridwar: हरिद्वार में केंद्रीय संचार ब्यूरो का विशेष योग कार्यक्रम, स्वामी रामदेव ने कराया अभ्यास

 Haridwar: हरिद्वार में केंद्रीय संचार ब्यूरो का विशेष योग कार्यक्रम, स्वामी रामदेव ने कराया अभ्यास
Sharing Is Caring:

Haridwar: हरिद्वार में केंद्रीय संचार ब्यूरो का विशेष योग कार्यक्रम, स्वामी रामदेव ने कराया अभ्यास

हरिद्वार स्थित पतंजलि वेलनेस सेंटर में आज केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के देहरादून कार्यालय द्वारा योग पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के पूर्व-सप्ताह जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ योगगुरु स्वामी रामदेव जी महाराज के सान्निध्य में हुआ। स्वामी रामदेव ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों, आगंतुकों और अधिकारियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया। उन्होंने योग के वैज्ञानिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि योग भारत की ऋषि परंपरा की एक अनुपम देन है जो न केवल व्यक्ति विशेष के स्वास्थ्य बल्कि सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और वैश्विक स्वास्थ्य को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है।

507991976 1022889183347446 448860282534595423 n e1749916328100

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा स्वामी रामदेव का पौधा भेंट कर अभिनंदन किया गया। उन्होंने इस अवसर पर सभी से आह्वान किया कि आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे जोश और सहभागिता के साथ मनाएं और अधिक से अधिक लोग योगाभ्यास से जुड़ें।

उन्होंने केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा योग जागरूकता को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम योग को जन-जन तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार की सांस्कृतिक संस्था ‘श्रीमान्त शांति खिलेराम सांस्कृतिक कला विकास समिति’ द्वारा योग पर आधारित रागिनी की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसे दर्शकों की ओर से भरपूर सराहना मिली।

केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले देशभर में ऐसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य नागरिकों को योग के प्रति प्रेरित करना है, ताकि वे अपने शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकें और एक स्वस्थ एवं समर्थ भारत के निर्माण में सहयोग दे सकें।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *