Uttarakhand: मुख्य सचिव ने पीएम-एबीएचआईएम और पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक ली, समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश

Uttarakhand: मुख्य सचिव ने पीएम-एबीएचआईएम और पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक ली, समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश
उत्तराखंड के मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और उनके समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि पीएम-एबीएचआईएम के अंतर्गत प्रस्तावित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, जिला एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला (डीआईपीएचएल) और क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण शीघ्र पूर्ण कर संचालन प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग एक स्पष्ट समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करें और नियमित रूप से प्रगति की निगरानी सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी साप्ताहिक रूप से इन यूनिट्स का निरीक्षण करें तथा जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, उनके उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र भारत सरकार को भेजे जाएं।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने लाभार्थियों के पंजीकरण की संख्या में वृद्धि करने और जिला कार्यान्वयन समिति तथा शहरी स्थानीय निकाय स्तर पर लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को योजना के अधिकतम लाभ देने हेतु सतत मॉनिटरिंग की जाए और उन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के माध्यम से अपने उत्पादों की बिक्री के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही अन्य राज्यों के यूनिटी मॉल में उत्तराखंड के हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों के स्टॉल लगाए जाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव श्री आर. राजेश कुमार, श्री विनय शंकर पाण्डेय, अपर सचिव श्री विजय कुमार जोगदण्डे, श्रीमती स्वाति भदौरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में योजनाओं की प्रगति को लेकर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया और राज्य स्तर पर इनके प्रभावी कार्यान्वयन की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने पर सहमति बनी।