Dainik Bhaskar News App Launch: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का लोकार्पण किया

Dainik Bhaskar News App Launch: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज होटल हयात सेंट्रिक, राजपुर रोड, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल प्लेटफार्म जनसंचार का सबसे तेज और प्रभावी माध्यम बन चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाचार माध्यम लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है और समाज में जागरूकता, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि दैनिक भास्कर समूह हमेशा जनहित और राष्ट्रहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देता रहा है।
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि न्यूज़ ऐप के माध्यम से सही और विश्वसनीय समाचार आम नागरिकों तक शीघ्रता से पहुंचेंगे, जिससे सूचना तंत्र और अधिक सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश डिजिटल क्रांति के नए युग में प्रवेश कर चुका है, और केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों शासन को पारदर्शी, सरल एवं तकनीक आधारित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मुख्यमंत्री ने ऐप के डेवलपर्स और दैनिक भास्कर समूह की टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पहल उत्तराखण्ड समेत पूरे देश में सकारात्मक एवं रचनात्मक पत्रकारिता को नई दिशा देगी।
इस अवसर पर विधायक श्री उमेश शर्मा ‘काऊ’, योग गुरु स्वामी रामदेव, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।