Pakistan: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, बलूच लिबरेशन आर्मी ने 450 यात्रियों को बनाया बंधक

Pakistan: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, बलूच लिबरेशन आर्मी ने 450 यात्रियों को बनाया बंधक
पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने और 450 यात्रियों को बंधक बनाने का दावा किया है। आतंकियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई की गई तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। अब तक कुल छह सैन्यकर्मियों के मारे जाने की खबर है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ट्रेन में सवार यात्रियों में सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक्टिव-ड्यूटी कर्मी शामिल थे, जो छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे। बीएलए ने कहा है कि अगर इन सैनिकों ने किसी तरह की कार्रवाई करने की कोशिश की तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।
ऑपरेशन के दौरान बीएलए आतंकियों ने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मिशन का नेतृत्व बीएलए की फिदायीन यूनिट, मजीद ब्रिगेड कर रही है, जिसमें फतेह स्क्वाड, एसटीओएस और खुफिया शाखा जिराब शामिल हैं।
हाल ही में बलूच समूहों ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ नए हमलों की घोषणा की थी। बलूच प्रतिरोध समूह ने सिंधी अलगाववादी संगठनों के साथ युद्ध अभ्यास पूरा करने के बाद ब्रास (बलूच राजी अजाओई संगर) के तहत एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर निर्णायक युद्ध रणनीति का ऐलान किया था।