• May 10, 2025

ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत वेस्ट फ्लावर से धूपबत्ती निर्माण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

 ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत वेस्ट फ्लावर से धूपबत्ती निर्माण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
Sharing Is Caring:

ग्रामोत्थान परियोजना के तहत वेस्ट फ्लावर से धूपबत्ती निर्माण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न, 26 महिलाओं ने ली आत्मनिर्भरता की दिशा में पहल

हरिद्वार जिले के बहादराबाद विकासखंड के गाजीवाली पंचायत घर में 7 से 9 मई 2025 तक ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत वेस्ट फ्लावर (फूलों के अवशेष) से धूपबत्ती और अगरबत्ती निर्माण पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी महोदया के मार्गदर्शन में और जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य था—स्थानीय महिलाओं को व्यावसायिक कौशल से जोड़कर उन्हें स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना और पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद निर्माण में दक्ष बनाना।

प्रशिक्षण का व्यावहारिक व सैद्धांतिक समावेश
देहरादून से आमंत्रित विशेषज्ञ प्रशिक्षक श्री विकास उनियाल ने प्रतिभागी महिलाओं को वेस्ट फ्लावर प्रोसेसिंग की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ गहन व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। पहले दिन उन्होंने फूलों की छंटाई, उन्हें सुखाने, सुगंध का वैज्ञानिक महत्त्व, धूपबत्ती निर्माण की विधि, सामग्री की शुद्धता की पहचान और पर्यावरणीय लाभ जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

18cc0cd4 384f 4f67 913a 31b80abadc74

सांचे से निर्माण, स्वनिर्माण का अभ्यास
दूसरे दिन प्रशिक्षण का फोकस रहा मोल्डिंग तकनीक पर। महिलाओं ने सांचे की मदद से धूपबत्ती और अगरबत्ती तैयार करने की विधियां सीखी। सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के दौरान 100 से अधिक धूपबत्तियां स्वयं तैयार कीं, जो उनकी रुचि और सीखने की गति को दर्शाता है।

तीसरे दिन आत्म मूल्यांकन और विपणन ज्ञान
तीसरे और अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों ने पूर्ण प्रक्रिया को स्वयं संपन्न किया। इसके साथ ही लिखित, मौखिक और प्रायोगिक परीक्षाएं भी ली गईं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि महिलाएं अब इस कौशल को आत्मनिर्भरता के लिए उपयोग में ला सकें। प्रशिक्षण के सम

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *