• April 7, 2025

Patna: बिहार में स्टार्टअप क्रांति की ओर कदम: 10 नई कंपनियों को मुफ्त ऑफिस स्पेस, बिस्कोमान टावर बना रहा है आईटी पार्क

 Patna: बिहार में स्टार्टअप क्रांति की ओर कदम: 10 नई कंपनियों को मुफ्त ऑफिस स्पेस, बिस्कोमान टावर बना रहा है आईटी पार्क
Sharing Is Caring:

Patna: बिहार में स्टार्टअप क्रांति की ओर कदम: 10 नई कंपनियों को मुफ्त ऑफिस स्पेस, बिस्कोमान टावर बना रहा है आईटी पार्क

पटना, 07 अप्रैल। बिहार में उद्यमिता और नवाचार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए राज्य सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने एक और मजबूत पहल की है। वर्ष 2024 में लाई गई नई आईटी नीति के सकारात्मक परिणाम अब ज़मीनी स्तर पर दिखने लगे हैं। इसी क्रम में सोमवार को पटना के बिस्कोमान टावर में राज्य की 10 नवस्थापित स्टार्टअप कंपनियों को नि:शुल्क ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराकर उन्हें उनके तकनीकी और व्यावसायिक सफर की मजबूत शुरुआत दी गई।

इस अवसर पर राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने युवा उद्यमियों को उनके ऑफिस की चाबियां सौंपीं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिले और इसके लिए स्टार्टअप को बढ़ावा देना आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार अब आईटी और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और नई नीति इसका प्रमाण है।

आईटी मंत्री ने यह भी बताया कि बिहार आईटी नीति-2024 के तहत निवेशकों को पूंजी निवेश सब्सिडी, ब्याज अनुदान, लीज रेंटल और बिजली बिल सब्सिडी जैसी कई योजनाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसका उद्देश्य सिर्फ निवेश को आकर्षित करना नहीं, बल्कि स्थानीय युवाओं को तकनीकी और रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना भी है।

बिस्कोमान टावर की 9वीं और 13वीं मंजिल पर स्थित कार्यालयों को हाईप्रोटेक इंडिया टेक्नोलॉजी प्रा. लिमिटेड, ग्रीन स्टार्क इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लिमिटेड, फ्लो एपीआइज प्राइवेट लिमिटेड, सेवासिटी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, स्कास टेक्नोलॉजिज प्राइवेट लिमिटेड, ऑस्टोमवर्स इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड, मोमेंटम प्लस ऑनलाइन टेक्नोलॉजी, पॉलीट्रॉपिक सिस्टम प्रा. लिमिटेड, मकासा इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड और एचपीएफ वेंचर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जैसी उभरती कंपनियों को सौंपा गया।

आईटी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा दी जा रही यह सुविधा छह महीने के लिए नि:शुल्क प्रदान की जाती है। यदि इस अवधि में कंपनियों का प्रदर्शन संतोषजनक रहता है, तो यह सुविधा अगले छह महीने के लिए भी बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 13 अन्य स्टार्टअप कंपनियों को भी इसी प्रकार बिस्कोमान टावर में कार्यालय की सुविधा दी जा चुकी है।

बिस्कोमान टावर अब एक आधुनिक आईटी पार्क का रूप ले चुका है जहां कंपनियों को ऑफिस स्पेस के साथ-साथ केबिन, बिजली, एयर कंडीशनिंग, हाई-स्पीड इंटरनेट, स्वागत क्षेत्र, डेडिकेटेड लिफ्ट, सुरक्षा, हाउस कीपिंग, वाहन पार्किंग और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं पूरी तरह मुफ्त में दी जा रही हैं।

इस आयोजन के अंत में आईटी विभाग के विशेष सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने सभी स्टार्टअप प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास जताया कि यह पहल राज्य को आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में मजबूत बनाएगी।

बिहार में यह तकनीकी उभार और युवा उद्यमियों को दी जा रही सरकारी सहायता स्पष्ट रूप से संकेत देती है कि राज्य अब सिर्फ पारंपरिक संसाधनों पर नहीं, बल्कि नवाचार और तकनीक के दम पर एक नई पहचान गढ़ने की ओर अग्रसर है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *