Kedarnath winter closing: CM धामी ने केदारनाथ धाम में शीतकालीन बंदी से पहले की पूजा-अर्चना, रिकॉर्ड श्रद्धालुओं का आंकड़ा
Kedarnath winter closing: CM धामी ने केदारनाथ धाम में शीतकालीन बंदी से पहले की पूजा-अर्चना, रिकॉर्ड श्रद्धालुओं का आंकड़ा
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भाई दूज के पावन अवसर पर केदारनाथ धाम पहुंचे और शीतकाल के लिए मंदिर के कपाट बंद होने से पहले पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु आए हैं। 17.5 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन किए हैं, जबकि चारों धामों में कुल मिलाकर लगभग 50 लाख श्रद्धालु इस बार यात्रा कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि भगवान बद्री-विशाल के प्रांगण का नवनिर्माण कार्य तेज़ गति से जारी है और अगले वर्ष तक सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में चल रहे नवनिर्माण और मास्टर प्लान पर कार्य भी सुचारू रूप से चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को पवित्र, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिले, साथ ही धार्मिक स्थलों का सौंदर्य और संरचना दोनों ही बनाए रखा जाए।
धामी ने यह भी बताया कि इस वर्ष की यात्रा सत्र में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या ने केदारनाथ धाम की लोकप्रियता और आस्था को प्रमाणित किया है। उन्होंने राज्य प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कपाट बंद होने के बाद भी धाम में सुरक्षा और निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालु और तीर्थयात्रा स्थल दोनों सुरक्षित रहें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारों धामों में विकास और पुनर्निर्माण कार्य न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ कर रहे हैं, बल्कि पर्यटन और स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और राज्यवासियों से अपील की कि वे धर्मस्थलों के संरक्षण और सुरक्षा में सहयोग करें।