• March 13, 2025

Electricity Subsidy Scheme: दिल्ली में बिजली सब्सिडी योजना जारी रहेगी, सरकार जल्द लेगी फैसला

 Electricity Subsidy Scheme: दिल्ली में बिजली सब्सिडी योजना जारी रहेगी, सरकार जल्द लेगी फैसला
Sharing Is Caring:

Electricity Subsidy Scheme: दिल्ली में बिजली सब्सिडी योजना जारी रहेगी, सरकार जल्द लेगी फैसला

दिल्ली में बिजली सब्सिडी योजना (Electricity Subsidy Scheme) जारी रहेगी। आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सरकार इस योजना को मंजूरी देने की तैयारी में है। इसके लिए जल्द ही कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें बजट प्रावधान को अंतिम रूप दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और ऊर्जा मंत्री आशीष सूद के बीच इस योजना को लेकर हाल ही में चर्चा हुई है। बता दें कि दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाती है। यह योजना 31 मार्च 2025 तक लागू है और इसके तहत 75% से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ता लाभान्वित होते हैं।

बजट प्रावधान और उपभोक्ता संख्या

  • पिछली सरकार ने मार्च 2024 में कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी थी।
  • वर्ष 2024-25 के लिए 3250 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित था, जिसे दिसंबर 2024 में 350 करोड़ रुपये बढ़ाया गया
  • दिल्ली में वर्तमान में 68.51 लाख बिजली उपभोक्ता हैं।

राजनीतिक परिप्रेक्ष्य

दिल्ली चुनाव में भाजपा ने बिजली सब्सिडी को लेकर अलग से कोई घोषणा नहीं की, लेकिन वादा किया कि पिछली सरकार की योजनाएं जारी रहेंगी

  • 2013: आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने 20,000 लीटर मुफ्त पानी और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी।
  • 2015 और 2020: यह योजनाएं आम जनता को लुभाने में सफल रहीं और AAP की सत्ता में वापसी हुई।
  • 2024 चुनाव से पहले: अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि भाजपा सत्ता में आई तो ये योजनाएं बंद हो जाएंगी, लेकिन अब भाजपा सरकार इसे जारी रखने पर विचार कर रही है, जिससे मिडिल क्लास को राहत मिलेगी

आगामी कैबिनेट बैठक में इस योजना पर औपचारिक मुहर लग सकती है, जिससे दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ अगले वित्तीय वर्ष में भी मिलता रहेगा।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *