Uttarakhand: दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, साइबर सेंटर और निवेश उत्सव पर हुई चर्चा

Uttarakhand: दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, साइबर सेंटर और निवेश उत्सव पर हुई चर्चा
नई दिल्ली में मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की और राज्य के समग्र विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में साइबर सुरक्षा को लेकर बढ़ती चुनौतियों पर चिंता व्यक्त की और देहरादून में 63.60 करोड़ रूपये की लागत से “साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” की स्थापना हेतु केंद्रीय सहायता की मांग की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेंटर डिजिटल अपराधों की रोकथाम, साइबर फोरेंसिक, और साइबर अपराधों की जांच की दिशा में एक प्रभावी संस्थान साबित होगा, जो राज्य की सुरक्षा को आधुनिक स्तर पर सुदृढ़ बनाएगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने राज्य की विद्युत अधोसंरचना और प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान का जिक्र करते हुए अनुरोध किया कि छोटे हिमालयी राज्यों की विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण परिसंपत्तियों को NDRF/SDRF के तहत क्षतिपूर्ति योग्य माना जाए। इससे आपदा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने सितारगंज केंद्रीय कारागार के विस्तार के प्रस्ताव को भी बैठक में उठाया और 150.16 करोड़ रूपये की लागत से इस परियोजना को शीघ्र स्वीकृति देने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सफलतापूर्वक संपन्न हुए उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का हवाला देते हुए बताया कि राज्य को 3.50 लाख करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इस उपलब्धि को उत्सव के रूप में मनाने के लिए ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ का आयोजन पंतनगर-रुद्रपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह को इस मेगा इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया और उत्तराखंड की औद्योगिक क्षमता को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने की योजना साझा की।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री के सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया और राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप ‘नए भारत’ की संकल्पना को धरातल पर उतारने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।