• April 15, 2025

Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी चम्पावत व काशीपुर के विकास कार्यों को हरी झंडी

 Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी चम्पावत व काशीपुर के विकास कार्यों को हरी झंडी
Sharing Is Caring:

Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी चम्पावत व काशीपुर के विकास कार्यों को हरी झंडी

टनकपुर/काशीपुर, 4 अप्रैल 2025 — उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के दो प्रमुख क्षेत्रों, टनकपुर (चम्पावत जनपद) और काशीपुर (ऊधमसिंह नगर) के लिए कई महत्त्वपूर्ण विकास योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्णय क्षेत्रीय जरूरतों और जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे न केवल बुनियादी ढांचे को सशक्त किया जाएगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

चम्पावत जनपद के धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण पूर्णागिरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा कई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जो विशेष रूप से मेला क्षेत्र में आने वाली भारी भीड़ और प्राकृतिक आपदाओं की चुनौती से निपटने की दिशा में कारगर सिद्ध होंगी। इस क्रम में ढूलीगाड क्षेत्र में एक स्मार्ट कंट्रोल रूम तथा व्यापक सीसीटीवी निगरानी तंत्र की स्थापना का निर्णय लिया गया है, जिससे मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को तकनीकी रूप से उन्नत किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त, सेलागाड में एक बहुउद्देश्यीय प्रशासनिक भवन का निर्माण भी किया जाएगा, जो प्रशासनिक गतिविधियों के लिए एक केंद्रीकृत और सुव्यवस्थित स्थल प्रदान करेगा।

जन-जीवन को सुचारु रूप से चलाने हेतु पेयजल योजनाओं को भी प्राथमिकता दी गई है। पूर्णागिरी क्षेत्र में लाढीगाड और ठूलीगाड/बाबलीगाड में पंपिंग पेयजल योजनाओं के निर्माण को मंजूरी दी गई है, जिससे क्षेत्रवासियों की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा। साथ ही, किरोडा नाले के किनारे अपस्ट्रीम से डाउनस्ट्रीम तक लगभग तीन किलोमीटर की दूरी में वन विभाग के साथ समन्वय कर कॉजवे मार्ग के समीप चैनलाइजेशन और बाढ़ सुरक्षा कार्यों की योजना भी स्वीकृत की गई है। ग्राम छीनीगोठ की सुरक्षा हेतु हुडडी नदी पर बाढ़ सुरक्षात्मक दीवार के निर्माण का निर्णय भी इसी उद्देश्य की पूर्ति करेगा।

काशीपुर क्षेत्र में भी आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं को मंजूरी दी है। केवीआर हॉस्पिटल से धनोरी तक, बिजनेस इन होटल से परमानन्दपुर लिंक मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर का निर्माण और स्ट्रीट लाइट्स लगाए जाने की योजना शामिल है, जिससे यातायात सुगम और सुरक्षित होगा।

नगर निगम परिसर को आधुनिक रूप देने के लिए पीपीपी मोड के तहत निगम कार्यालय भवन, आवासीय परिसर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण की योजना स्वीकृत की गई है। साथ ही, हाल ही में निर्मित 17 वार्डों में आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं जैसे सड़क, नाला/नाली, विद्युत और पार्क निर्माण की व्यवस्था की जाएगी। वार्ड संख्या 5 में शहरी विकास विभाग की भूमि पर एक गौशाला का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिससे बेसहारा पशुओं के संरक्षण को बल मिलेगा।

टॉडा तिराहे पर एकीकृत प्रशासनिक भवन का निर्माण प्रशासनिक कार्यों को केंद्रीकृत और व्यवस्थित करने में मदद करेगा। इसके साथ ही, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का आधुनिकीकरण कर उसे देवभूमि के राज्य स्तरीय मॉडल कन्या इंटरमीडिएट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इन फैसलों को क्षेत्रीय संतुलित विकास और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक पहल माना जा रहा है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से धार्मिक, शैक्षणिक, नागरिक और प्रशासनिक स्तर पर उत्तराखंड को एक नई ऊंचाई मिलने की उम्मीद है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *