Bhagirath App: मुख्यमंत्री ने ‘भागीरथ मोबाइल एप’ लॉन्च कर जल संरक्षण अभियान 2025 की शुरुआत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में जल संरक्षण अभियान 2025 की थीम “धारा मेरा, नौला मेरा, गांव मेरा, प्रयास मेरा” पर आधारित ‘भागीरथ मोबाइल एप’ और ब्रोशर का विमोचन किया।
🔹 ‘भागीरथ एप’ से लोग अपने क्षेत्र के संकटग्रस्त जल स्रोतों की जानकारी साझा कर सकेंगे
🔹 सरकार इन स्रोतों के पुनर्जीवन हेतु कार्य करेगी
जल संरक्षण के लिए सरकार के प्रयास:
✅ ‘स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा)’ का गठन
✅ 6500+ जल स्रोतों के संरक्षण का कार्य पूरा
✅ 3.12 मिलियन घन मीटर वर्षा जल का संचयन
✅ नयार, सौंग, उत्तरवाहिनी शिप्रा और गौड़ी नदी पुनर्जीवन परियोजना पर कार्य जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण से ही विकास संभव है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने जल संरक्षण अभियान को ग्राम स्तर से राज्य स्तर तक व्यापक रूप से चलाने की बात कही।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए ‘भागीरथ एप’ आम जनता को जोड़ने का जरिया बनेगा।
इस अवसर पर विधायक खजान दास, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन, और पर्यावरणविद चंदन सिंह नयाल, कुंदन सिंह पंवार सहित कई अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद रहे।