Uttarakhand: उत्तराखंड में फर्जीवाड़े पर मुख्यमंत्री धामी की बड़ी कार्रवाई: सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग पर दर्ज हुए केस

Uttarakhand: उत्तराखंड में फर्जीवाड़े पर मुख्यमंत्री धामी की बड़ी कार्रवाई: सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग पर दर्ज हुए केस
देहरादून, 4 जून 2025 — उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी योजनाओं का अनुचित लाभ लेने वालों पर सख्त रुख अपनाते हुए एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर देहरादून जिले की कोतवाली नगर और थाना राजपुर में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमों में उन लोगों को आरोपी बनाया गया है जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों के जरिए न सिर्फ राशन कार्ड बनवाए बल्कि आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का भी गलत लाभ उठाया।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब जिला पूर्ति अधिकारी (DSO) और आयुष्मान विभाग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून को लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत में बताया गया कि सरकार की योजनाओं के तहत सिर्फ उन परिवारों को लाभ मिलना चाहिए जिनकी सालाना आय ₹5 लाख से कम है। लेकिन जांच में पाया गया कि कई अपात्र लोगों ने झूठे दस्तावेजों के आधार पर राशन कार्ड बनवा लिए थे। इन राशन कार्डों के आधार पर उन्होंने आयुष्मान कार्ड भी बनवा लिए और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कीं।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि कुछ लाभार्थियों ने जानबूझकर अपनी आय को छिपाया और अलग-अलग पते या पहचान पत्रों के माध्यम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए। मुख्यमंत्री ने इस फर्जीवाड़े को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद दोनों थानों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ऐसे सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने जानबूझकर सरकार को धोखा देने के लिए गलत जानकारी दी और योजनाओं का लाभ उठाया। प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई राज्य सरकार की पारदर्शिता और सुशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट कहा है कि जनता के पैसे से चलने वाली योजनाओं का दुरुपयोग करने वालों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है।