BHU Vacancy 2025: जूनियर क्लर्क के 199 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 30 अप्रैल तक करें अप्लाई

BHU Vacancy 2025: जूनियर क्लर्क के 199 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 30 अप्रैल तक करें अप्लाई
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) ने ग्रुप-सी के अंतर्गत जूनियर क्लर्क के 199 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 कर दी है। पहले यह तिथि 17 अप्रैल निर्धारित थी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार bhu.ac.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
🔸 पदों का वर्गवार विवरण:
अनारक्षित (UR): 80 पद
ईडब्ल्यूएस (EWS): 20 पद
एससी (SC): 28 पद
एसटी (ST): 13 पद
ओबीसी (OBC): 50 पद
दिव्यांग (PwBD): 8 पद
🔸 योग्यता:
स्नातक (सेकेंड क्लास)
और
किसी प्रमाणित संस्थान से ऑफिस ऑटोमेशन, बुक कीपिंग, वर्ड प्रोसेसिंग में कम से कम 6 माह की ट्रेनिंग
या
कंप्यूटर में AICTE से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा (सेकेंड क्लास)
🔸 कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट (केवल क्वालिफाइंग):
अंग्रेज़ी टाइपिंग: 30 शब्द/मिनट
हिंदी टाइपिंग: 25 शब्द/मिनट
🔸 आयु सीमा (17 अप्रैल 2025 के अनुसार):
जनरल: 18 से 30 वर्ष
ओबीसी: 18 से 33 वर्ष
एससी/एसटी: 18 से 35 वर्ष
🔸 चयन प्रक्रिया:
लिखित परीक्षा
कंप्यूटर दक्षता परीक्षा
स्किल टेस्ट
🔸 वेतनमान:
पे लेवल 2: ₹19,900 – ₹63,200
🔸 आवेदन शुल्क:
जनरल/OBC/EWS: ₹500
SC/ST/PwBD/महिला उम्मीदवार: निशुल्क
🔸 जरूरी निर्देश:
ऑनलाइन आवेदन के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ हार्ड कॉपी 5 मई 2025 तक नीचे दिए गए पते पर भेजनी अनिवार्य है। पहले यह तिथि 22 अप्रैल थी।
🔸 दस्तावेज भेजने का पता:
Recruitment & Assessment Cell, Holkar House, Banaras Hindu University, Varanasi – 221005
🔸 जरूरी डॉक्युमेंट अपलोड करते समय ध्यान दें:
फोटो व सिग्नेचर JPEG फॉर्मेट में
साइज़: अधिकतम 50KB
🔗 आवेदन लिंक:
https://www.bhu.ac.in