• October 14, 2025

NSS Training: उत्तराखण्ड में युवा आपदा मित्र योजना के तहत एनएसएस स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण शुरू

 NSS Training: उत्तराखण्ड में युवा आपदा मित्र योजना के तहत एनएसएस स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण शुरू
Sharing Is Caring:

NSS Training: उत्तराखण्ड में युवा आपदा मित्र योजना के तहत एनएसएस स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण शुरू

उत्तराखण्ड में युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण एसडीआरएफ जौलीग्रांट में प्रारंभ हो गया है। प्रशिक्षण का उद्घाटन सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी ने किया। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 13 अक्टूबर 2025 से मार्च 2026 तक चरणबद्ध रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य युवाओं को आपदा प्रबंधन में सशक्त बनाना है।

योजना के तहत उत्तराखण्ड के 11 जनपदों से कुल 4,310 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिनमें एनएसएस के 850, एनसीसी के 1,700, नेहरू युवा केंद्र के 850 और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के 910 स्वयंसेवक शामिल हैं। एसडीआरएफ जौलीग्रांट में 17 बैचों में कुल 1,220 स्वयंसेवकों (नेहरू युवा केंद्र के 576 और एनएसएस के 644) को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

565773854 1118575790445451 3359944508470487093 n

प्रथम बैच का 7 दिवसीय प्रशिक्षण 13 से 19 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें 35 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण में फर्स्ट एड, जनरल डिजास्टर मैनेजमेंट, सर्च तकनीक और रोप रेस्क्यू जैसे विषयों पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान दिया जा रहा है।

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्वयंसेवकों को आपदा के समय भारी वस्तुएँ उठाने, बाढ़ में नदी पार करने और फंसे पीड़ितों की खोज एवं बचाव कार्यों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। एनसीसी कैडेट्स को भूकंप और उससे बचाव के उपायों पर जानकारी दी गई और एनडीआरएफ टीम ने भूकंप अभ्यास (मॉक ड्रिल) कर सुरक्षित निकासी का अभ्यास कराया।

मास्टर ट्रेनर श्री मनोज कंडियाल ने प्रतिभागियों को भूकंप बचाव, प्राथमिक उपचार और आपदा के समय सावधानी बरतने के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर श्री वीरेंद्र काला, श्री दिगपाल लाल, श्री अजय कुमार और श्री संदीप गोस्वामी उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *