Delhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ अलंकरण समारोह में कहा—‘पाक और बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा BSF ने बखूबी निभाई’

Delhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ अलंकरण समारोह में कहा—‘पाक और बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा BSF ने बखूबी निभाई’
दिल्ली में आयोजित सीमा सुरक्षा बल (BSF) अलंकरण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों को संबोधित करते हुए बल के साहस, प्रतिबद्धता और देशभक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की सबसे संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण सीमाओं की रक्षा बीएसएफ ने अत्यंत कुशलता और निष्ठा से की है। अमित शाह ने कहा, “जब यह निर्णय लिया गया कि एक सीमा पर एक ही बल सुरक्षा प्रदान करेगा, तो बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसी दो सबसे कठिन सीमाओं की जिम्मेदारी BSF को सौंपी गई। आपकी क्षमताओं और संकल्प को देखते हुए आपने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।”
उन्होंने आगे कहा, “BSF ने न सिर्फ सीमाओं को सुरक्षित किया है, बल्कि तस्करी, घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों को भी प्रभावी रूप से रोका है। यह आपकी सतर्कता और निरंतर प्रयासों का परिणाम है कि आज हमारी सीमाएं पहले से अधिक सुरक्षित हैं।” गृह मंत्री ने बीएसएफ के जवानों और उनके परिवारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्र आपकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखेगा। इस अवसर पर उन्होंने वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले जवानों को सम्मानित भी किया और कहा कि बीएसएफ का यह योगदान देश की सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ है।