World Press Freedom Day: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, सच्चाई की मशाल थामे समाज के प्रहरी

 World Press Freedom Day: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, सच्चाई की मशाल थामे समाज के प्रहरी
Sharing Is Caring:

World Press Freedom Day: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, सच्चाई की मशाल थामे समाज के प्रहरी

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की मूल आत्मा का उत्सव है। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि पत्रकारिता महज़ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक गहरा उत्तरदायित्व है—एक ऐसा कर्तव्य जो सच्चाई को उजागर करने, अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाने और विचारों की स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने का काम करता है।

पत्रकार केवल समाचार संप्रेषक नहीं होते। वे समाज के नब्ज को पढ़ने वाले सजग प्रहरी हैं, जो हर मुद्दे की तह में जाकर सच्चाई की परतों को सामने लाते हैं। उनकी कलम सिर्फ शब्दों का निर्माण नहीं करती, बल्कि विचारों को आकार देती है, सामाजिक चेतना को जागृत करती है और परिवर्तन की राह प्रशस्त करती है। जब वे सवाल उठाते हैं, तो सत्ता जवाब देने पर मजबूर होती है। जब वे अंधकार में रोशनी लेकर आते हैं, तो एक नया विमर्श जन्म लेता है।

पत्रकारों की भूमिका इसलिए और भी अहम हो जाती है क्योंकि उनके शब्द न केवल घटनाओं को वर्णित करते हैं, बल्कि समाज की दिशा को भी निर्धारित करते हैं। पत्रकारिता एक जिम्मेदारी है—ऐसी जिम्मेदारी जिसमें सच्चाई, ईमानदारी, नैतिकता और निष्पक्षता के मूल स्तंभ अनिवार्य होते हैं।
वे समाज के उन वर्गों की भी आवाज़ बनते हैं, जो अक्सर अनसुने रह जाते हैं। उनके काम की विश्वसनीयता तभी कायम रह सकती है, जब उन्हें भयमुक्त होकर और बिना किसी हस्तक्षेप के कार्य करने की स्वतंत्रता मिले।

आज, जब दुनिया भर में पत्रकारों को दबाने, डराने और सेंसर करने के अनेक प्रयास हो रहे हैं, तब यह दिन और भी प्रासंगिक हो जाता है। यह न केवल पत्रकारों के संघर्ष और बलिदान को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि उनके अधिकारों की रक्षा का संकल्प लेने का भी दिन है।

हम सबका कर्तव्य है कि हम प्रेस की स्वतंत्रता का सम्मान करें, उसे सशक्त बनाएं और यह सुनिश्चित करें कि सच्चाई की खोज कभी रुकने न पाए। लोकतंत्र तभी जीवित रह सकता है, जब उसकी चौथी सत्ता—मीडिया—स्वतंत्र, सजग और उत्तरदायी बनी रहे।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आइए हम उन सभी पत्रकारों को सलाम करें, जो हर दिन अपने शब्दों के माध्यम से दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने में लगे हैं।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *