A young man in Faridabad is supplying milk in an Audi car worth Rs 50 lakhs, left his job in a bank to pursue his passion

फरीदाबाद में युवक 50 लाख की ऑडी कार से कर रहा दूध की सप्लाई, बैंक की नौकरी छोड़ अपनाया जुनून
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक अनोखी कहानी सामने आई है, जहां एक 33 साल का युवक अमित भड़ाना 50 लाख रुपए की ऑडी A3 कैब्रियोलेट कार से कॉलोनियों में दूध की सप्लाई कर रहा है। अमित रोजाना करीब 120 लीटर दूध शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंचाते हैं, जिसके लिए उन्हें लगभग 60 किलोमीटर तक ड्राइव करना पड़ता है। इस सफर में वह प्रतिदिन करीब 400 रुपए का पेट्रोल खर्च कर देते हैं। हालांकि वह अपनी कुल कमाई के बारे में खुलकर बताने से बचते हैं, लेकिन उनके रहन-सहन और काम करने के अंदाज से लोगों को उनकी आय का अंदाजा लग जाता है।
अमित का कहना है कि महंगी गाड़ियां चलाना उनका जुनून है। इसी जुनून को पूरा करने के लिए उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़ दी। कोरोना काल तक अमित एक निजी बैंक में काम करते थे। उन्होंने बीकॉम तक की पढ़ाई की है और सात साल तक HDFC बैंक में सेवाएं दीं। वह बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, लेकिन जब कोविड महामारी आई और लॉकडाउन लगा, तब उन्होंने बैंक जाना बंद कर दिया। इसी दौरान उन्होंने अपने भाई के साथ दूध के कारोबार में हाथ बंटाना शुरू कर दिया।
अमित बताते हैं कि पहले वह दूध की सप्लाई हार्ले डेविडसन-750 बाइक से करते थे, जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपए थी। लेकिन गर्मियों में दूध बाइक से ले जाना मुश्किल हो रहा था। इसलिए उन्होंने हाल ही में तीन दिन पहले 50 लाख की ऑडी A3 कैब्रियोलेट कार खरीदी। इस कार की खासियत है कि इसकी छत खुलने और बंद होने वाली है, जिसे मौसम के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। अब वह इसी लग्जरी कार से रोजाना फरीदाबाद की कॉलोनियों में दूध पहुंचाते हैं।
उनके पास एक फार्म है जिसमें 32 गायें और 6 भैंसें हैं। पहले उनके भाई अकेले दूध की सप्लाई किया करते थे, लेकिन अब अमित ने इस काम को पूरी तरह से अपना लिया है। उनका कहना है कि इस काम में उन्हें सच्ची खुशी मिलती है और वह इसे पूरे मन से कर रहे हैं। फरीदाबाद के मोहताबाद गांव के निवासी अमित भड़ाना ने अपने पैशन को अपने पेशे में बदल कर यह साबित कर दिया है कि जुनून अगर सच्चा हो तो कोई भी काम छोटा नहीं होता, चाहे वह किसी भी अंदाज में किया जाए।