सैन्य धाम में स्थापित होगा INS विक्रांत का मॉडल
उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी आज कल कोच्चि के दौरे पर हैं. गणेश जोशी कोच्चि दौरे में कई लोगों से मिल रहे हैं. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गुरुवार को कोचीन शिपयार्ड पहुंचे. जहां उन्होंने कोचीन शिपयार्ड का भ्रमण किया. गणेश जोशी ने भारत में ही बने देश के पहले भारतीय विमान पोत आईएनएस विक्रांत का भी निरीक्षण किया.इस दौरान गणेश जोशी ने नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की. गणेश जोशी ने आईएनएस विक्रांत को देखकर उसकी जमकर सराहना की. इस दौरान गणेश जोशी ने कहा देश का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत आत्मनिर्भर भारत की मजबूती को दर्शाता है. गणेश जोशी ने कहा उत्तराखंड में बनने वाले सैन्य धाम में आईएनएस विक्रांत की प्रतिकृति जल्द ही स्थापित की जाएगी. इसके लिए वह शीघ्र ही भारतीय नौसेना के अधिकारियों से बातचीत करेंगे. जिसके बाद इस काम को अंजाम दिया जाएगा.