Young Sarpanch Priyanka Negi: मुख्यमंत्री धामी ने प्रियंका नेगी को दी बधाई, सारकोट को बनाया जाएगा आदर्श ग्राम

Young Sarpanch Priyanka Negi: मुख्यमंत्री धामी ने प्रियंका नेगी को दी बधाई, सारकोट को बनाया जाएगा आदर्श ग्राम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र की सारकोट ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित प्रधान, 21 वर्षीय प्रियंका नेगी को फोन कर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने न केवल युवा नेतृत्व का स्वागत किया बल्कि यह भी ऐलान किया कि सारकोट को एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे पूरे राज्य के लिए यह एक प्रेरणा बनेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह ग्रामवासियों ने एक पढ़ी-लिखी युवा बेटी को ग्राम पंचायत का प्रतिनिधि चुना है, वह एक जागरूक और सकारात्मक सोच का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के लिए सारकोट के सभी ग्रामीण बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सारकोट का दौरा करेंगे और इसे एक मॉडल के रूप में अपनाएंगे ताकि उत्तराखंड के अन्य ग्राम भी इसी मार्ग पर चल सकें।
प्रियंका नेगी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की विशेष रुचि और मार्गदर्शन से सारकोट में अब पहले के मुकाबले काफी विकास हुआ है। मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता बढ़ी है और ग्रामीणों में नए उत्साह का संचार हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह सरकार के सहयोग से गांव के समग्र विकास में अपना पूर्ण योगदान देंगी।
मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें देहरादून आने का आमंत्रण भी दिया ताकि वे प्रत्यक्ष रूप से राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद कर सकें और अपने गांव की आवश्यकताओं व योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हो सके। उन्होंने कहा कि सारकोट में कृषि, पशुपालन, महिला स्वरोजगार, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस बार के पंचायत चुनावों में कई युवा और शिक्षित प्रतिनिधियों का चयन हुआ है, जो राज्य की त्रिस्तरीय पंचायती व्यवस्था के लिए एक शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन पंचायत प्रतिनिधियों को हर संभव सहयोग देगी और यह सुनिश्चित करेगी कि गांवों का चहुंमुखी विकास हो।