UP Industrial Growth: चंदौली के विकास को सीएम योगी ने बताया सरकार की प्राथमिकता, मेडिकल कॉलेज और उद्योग को दी दिशा

UP Industrial Growth: चंदौली के विकास को सीएम योगी ने बताया सरकार की प्राथमिकता, मेडिकल कॉलेज और उद्योग को दी दिशा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली दौरे के दौरान जनपद के विकास को लेकर कई अहम बातें कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि चंदौली न केवल एक कृषि प्रधान जिला है, बल्कि उसे औद्योगिक दृष्टिकोण से भी आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने यहां कई विकास योजनाएं शुरू की हैं, जो अब जमीन पर प्रभावी ढंग से उतर रही हैं।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में बाबा कीनाराम की स्मृति में बने मेडिकल कॉलेज का विशेष रूप से जिक्र किया। उन्होंने बताया कि यह मेडिकल कॉलेज पिछले वर्ष चालू हुआ और वर्तमान में पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधाएं बेहतर रूप में मिल रही हैं। योगी ने इसे पूर्वांचल के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम बताया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की मंशा है कि चंदौली केवल खेती पर आधारित न रहकर एक औद्योगिक जनपद के रूप में विकसित हो। इसी दिशा में योजनाएं बनाई जा रही हैं और आधारभूत ढांचे को बेहतर किया जा रहा है। उन्होंने कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कही और कहा कि इससे किसानों को भी प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।