• October 25, 2025

Valley of Words Festival 2025: ‘वैली ऑफ वर्ड्स’ इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल का 9वां संस्करण शुरू

 Valley of Words Festival 2025: ‘वैली ऑफ वर्ड्स’ इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल का 9वां संस्करण शुरू
Sharing Is Caring:

Valley of Words Festival 2025: ‘वैली ऑफ वर्ड्स’ इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल का 9वां संस्करण शुरू

उत्तराखण्ड, 2025 – साहित्य, कला और संवाद के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक पहल ‘वैली ऑफ वर्ड्स’ इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल के 9वें संस्करण का शुभारंभ किया गया। इस फेस्टिवल में देश-विदेश से लेखक, कलाकार और विचारक उपस्थित हैं, जो अपनी सृजनशीलता, अनुभव और विचारों के माध्यम से समाज को नई दिशा दे रहे हैं।

571301434 1150686503823333 1077058534168407303 n

इस आयोजन का उद्देश्य रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना और युवा पीढ़ी में साहित्य और कला के प्रति संवेदनशीलता तथा सृजनशीलता विकसित करना है। फेस्टिवल के माध्यम से प्रतिभागियों को अपनी कला, लेखन और विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर मिलता है, जिससे समाज में सृजनशीलता और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा मिलता है।

571243326 1150686610489989 3363915579897440315 n

मुख्य आयोजकों ने बताया कि इस फेस्टिवल में साहित्य, चित्रकला, संगीत, संवाद सत्र और विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है। यह न केवल प्रतिभाओं के विकास का मंच है, बल्कि उत्तराखण्ड की समृद्ध कला, संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने का भी माध्यम बनता है।

विशेषज्ञों और प्रतिभागियों ने कहा कि साहित्य हमारी सांस्कृतिक धरोहर का दर्पण है, जो समाज के चिंतन और मूल्यांकन को दिशा देता है। ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को साहित्य और कला के प्रति प्रेरित करते हैं और समाज में रचनात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करते हैं।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *