• August 11, 2025

UttarkashiDisaster: उत्तरकाशी आपदा में स्वास्थ्य विभाग ने दिखाया तेज़ी और समर्पण, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर हेलीकॉप्टर से भेजी गईं मेडिकल टीमें

 UttarkashiDisaster: उत्तरकाशी आपदा में स्वास्थ्य विभाग ने दिखाया तेज़ी और समर्पण, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर हेलीकॉप्टर से भेजी गईं मेडिकल टीमें
Sharing Is Caring:

Uttarkashi Disaster: उत्तरकाशी आपदा में स्वास्थ्य विभाग ने दिखाया तेज़ी और समर्पण, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर हेलीकॉप्टर से भेजी गईं मेडिकल टीमें

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित और संवेदनशील प्रतिक्रिया देते हुए राहत कार्यों को प्रभावी रूप से अंजाम दिया है। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने यह सुनिश्चित किया कि आपदा प्रभावित किसी भी व्यक्ति को उपचार से वंचित न रहना पड़े।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों के तहत स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने स्वयं राहत कार्यों की निगरानी की। वे लगातार स्वास्थ्य टीमों से सीधे संवाद में हैं और हर स्थिति पर व्यक्तिगत रूप से नज़र रख रहे हैं। उनके नेतृत्व में हर्षिल और धराली क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से 9 सदस्यीय चिकित्सा दल को रवाना किया गया, जो स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मौके पर ही घायलों को आवश्यक चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कर रहा है।

इसी क्रम में, मातली क्षेत्र में अतिरिक्त राहत देने हेतु अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं सीएमएस, दून अस्पताल डॉ. आर. एस. बिष्ट के नेतृत्व में 12 सदस्यीय मेडिकल टीम ने मोर्चा संभाला है। इस टीम में 7 डॉक्टर और 5 पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं। डॉ. बिष्ट के अनुसार अब तक 70 से अधिक घायलों को इलाज मुहैया कराया जा चुका है, जिनमें से अधिकांश को हवाई मार्ग से मातली लाया गया। राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज को आगे रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ी, जिससे स्पष्ट होता है कि स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधा मजबूत रूप से उपलब्ध कराई गई।

IMG 20250807 172017

स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी दी कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार और भी मेडिकल टीमें तैयार रखी गई हैं जिन्हें तत्काल हवाई सेवा के जरिए भेजा जा सकता है। विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि चिकित्सा सेवा चौबीसों घंटे उपलब्ध रहे और कोई भी व्यक्ति चिकित्सा सुविधा से वंचित न रह जाए।

फिलहाल उत्तरकाशी जिला अस्पताल में 9 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत स्थिर है। वहीं, गंभीर रूप से घायल 3 मरीजों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है और 2 अन्य को आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सभी मरीज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका समुचित उपचार जारी है।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें ग्राउंड ज़ीरो पर प्राथमिक चिकित्सा, आपात उपचार और राहत सेवाएं प्रदान कर रही हैं। साथ ही, मानसिक रूप से आहत लोगों के लिए मनोचिकित्सकों की टीम भी तैनात की गई है जो निरंतर परामर्श देकर मानसिक संबल प्रदान कर रही है। इस समन्वित प्रयास से यह संदेश स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में हर नागरिक की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी संवेदनशीलता, तत्परता और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। सरकार का यह प्रयास दर्शाता है कि उत्तराखंड किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार और सक्षम है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *