• August 10, 2025

Uttarkashi Rescue Operation: उत्तरकाशी आपदा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निगरानी में धराली क्षेत्र में युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान जारी

 Uttarkashi Rescue Operation: उत्तरकाशी आपदा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निगरानी में धराली क्षेत्र में युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान जारी
Sharing Is Caring:

Uttarkashi Rescue Operation: उत्तरकाशी आपदा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निगरानी में धराली क्षेत्र में युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान जारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सक्रिय निगरानी और नेतृत्व में उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त धराली क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। बीते तीन दिनों से मुख्यमंत्री स्वयं उत्तरकाशी में प्रवास कर हालात का जायजा ले रहे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान सीधे अपने हाथ में लेकर राहत कार्यों को युद्धस्तर पर अंजाम दिला रहे हैं।

आज सुबह मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के पास स्थित मातली हेलीपैड का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राहत सामग्री से भरे हेलीकॉप्टरों को प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किया, ताकि जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुंच सके। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश के अनुसार, फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सुबह 7 बजे से ही हेलीकॉप्टरों की आवाजाही शुरू कर दी गई।

528555197 1064399422529755 6596504640372989440 n

अब तक 128 लोगों को हर्षिल से हेलीकॉप्टरों के माध्यम से मातली हेलीपैड तक सुरक्षित पहुंचाया जा चुका है। रेस्क्यू अभियान को और अधिक सघन करने के लिए मुख्यमंत्री आज पुनः धराली क्षेत्र के लिए रवाना हुए हैं, ताकि मौके पर जाकर राहत कार्यों का मूल्यांकन कर आवश्यक निर्देश दे सकें।

धराली क्षेत्र में लगातार राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है, वहीं लापता लोगों की खोजबीन का कार्य भी प्राथमिकता पर किया जा रहा है। राहत अभियानों के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिए राज्य की विभिन्न एजेंसियां निरंतर जुटी हुई हैं।

एक राहत की बात यह भी है कि हर्षिल और बगोरी क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की सेवा बहाल कर दी गई है, जिससे संपर्क और समन्वय का कार्य सुगम हो गया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि सरकार किसी भी प्रभावित नागरिक को अकेला नहीं छोड़ेगी और जब तक अंतिम व्यक्ति तक मदद नहीं पहुंचती, तब तक राहत कार्य जारी रहेंगे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *