• December 13, 2025

Uttarakhand: उत्तराखण्ड में 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस–2025 का भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया उद्घाटन

 Uttarakhand: उत्तराखण्ड में 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस–2025 का भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया उद्घाटन
Sharing Is Caring:

Uttarakhand: उत्तराखण्ड में 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस–2025 का भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित होटल एमरॉल्ड ग्रैण्ड में आयोजित 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस–2025 में दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण कर स्थानीय कला एवं शिल्प को प्रोत्साहन दिया।

देहरादून 13 से 15 दिसंबर तक इस सम्मेलन की मेज़बानी कर रहा है, जिसमें देशभर के जनसंपर्क और कम्युनिकेशन विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) द्वारा आयोजित यह सम्मेलन “विकसित भारत @2047: विकास भी, विरासत भी” थीम पर केंद्रित है। तीन दिवसीय सम्मेलन में उत्तराखण्ड की 25 वर्ष की विकास यात्रा, मीडिया और जनसंपर्क की भूमिका, तकनीक, GST, AI, साइबर क्राइम, मिसइन्फॉर्मेशन और अंतरराष्ट्रीय जनसंपर्क जैसे विषयों पर विशेषज्ञ सत्र आयोजित किए जाएंगे। रूस से आए प्रतिनिधियों की सहभागिता सम्मेलन को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देगी।

598989986 1166249849011378 1628160387052819119 n

मुख्यमंत्री ने देशभर से आए जनसंपर्क विशेषज्ञों, प्रतिनिधियों और युवा प्रतिभाओं का स्वागत करते हुए कहा कि इस वर्ष की थीम “पीआर विजन फॉर–2047” विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में अत्यंत प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में जनसंपर्क केवल सूचना संप्रेषण का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग बन चुका है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तराखण्ड जैसे संवेदनशील राज्य में संवाद विश्वास की बुनियाद है, और जनसंपर्क संकट के समय एक सक्षम कमांड सेंटर की भूमिका निभाने के साथ-साथ सकारात्मक नैरेटिव तैयार करने में भी योगदान देता है।

598073585 1166249802344716 4401978572975654983 n

मुख्यमंत्री ने राज्य की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था लगभग 3.78 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच रही है और प्रति व्यक्ति आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल, हवाई और रेल कनेक्टिविटी सहित सभी क्षेत्रों में आधुनिक अवसंरचना के विकास का उल्लेख किया। धार्मिक पर्यटन, वेलनेस, एडवेंचर टूरिज्म, फिल्म शूटिंग और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में राज्य को वैश्विक पहचान दिलाने के प्रयासों पर भी उन्होंने प्रकाश डाला।

598541226 1166249659011397 649361625193865432 n

मुख्यमंत्री ने निवेश और उद्योग को सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्राप्त निवेश प्रस्तावों को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा जा रहा है। “एक जनपद–दो उत्पाद”, हाउस ऑफ हिमालयाज, मिलेट मिशन, नई पर्यटन और फिल्म नीति जैसी योजनाओं से स्थानीय आजीविका मजबूत हो रही है।

599247027 1166249569011406 3413089048123241393 n

इस अवसर पर अपर सचिव और सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी को सुशासन में उत्कृष्टता हेतु राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, परमार्थ निकेतन से स्वामी चिदानंद मुनि, पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत पाठक, रूसी प्रतिनिधि श्री माइकल मस्लोव सहित देशभर से जनसंपर्क और कम्युनिकेशन विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *