Uttarakhand SSC Exam: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड में छात्रों के बीच पहुंचकर CBI जांच की घोषणा की

Uttarakhand SSC Exam: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड में छात्रों के बीच पहुंचकर CBI जांच की घोषणा की
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अचानक परेड ग्राउंड, देहरादून पहुंचे, जहां आंदोलन कर रहे युवाओं से सीधे संवाद किया। उन्होंने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की गत सप्ताह आयोजित परीक्षा प्रकरण की सीबीआई जांच कराने पर सहमति दी।
मुख्यमंत्री ने युवाओं का पक्ष सुनने के बाद कहा कि गर्मी और त्योहारी सीजन में भी युवा परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं, जो उनके उत्साह और देशभक्ति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाए रखना है और पिछले चार वर्षों में इसी संकल्प के अनुसार 25,000 से अधिक सरकारी भर्तियां पारदर्शी तरीके से पूरी की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से भावुक अपील करते हुए कहा कि वे जानते हैं कि उत्तराखण्ड के युवा सरकारी नौकरी के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और उनके जीवन में सुनहरे सपने हैं। उन्होंने बताया कि प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी द्वारा की जा रही है, लेकिन युवाओं की मांग पर सरकार इस मामले में सीबीआई जांच कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि बातचीत कार्यालय में भी हो सकती थी, लेकिन युवाओं के कष्ट को देखते हुए उन्होंने खुद धरना स्थल पर जाकर संवाद किया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि आंदोलन के दौरान किसी पर कोई मुकदमे दर्ज हुए हैं, तो उन्हें वापस लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने युवाओं को आश्वस्त किया कि उनका उद्देश्य उत्तराखण्ड को अमृतकाल के विकसित भारत में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है और इसमें युवाओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी।