Uttarakhand SDG Ranking: एसडीजी आधारित मासिक रैंकिंग शुरू, चम्पावत जिला प्रदेश में प्रथम
Uttarakhand SDG Ranking: एसडीजी आधारित मासिक रैंकिंग शुरू, चम्पावत जिला प्रदेश में प्रथम
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य में सतत विकास लक्ष्य एसडीजी के अंतर्गत जिलों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर मासिक रैंकिंग व्यवस्था शुरू की गई है। पहली मासिक रैंकिंग में जनपद चम्पावत ने 96 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीजी लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से प्राप्त करने के लिए योजनाओं का बेहतर निर्माण और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है, जिससे आमजन के जीवन स्तर में सुधार के साथ राज्य के समग्र विकास को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विकास के मोर्चे पर जिलों के आकलन हेतु एसडीजी संकेतकों पर आधारित रैंकिंग लागू की गई। इसके तहत नियोजन विभाग के सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एण्ड गुड गवर्नेस सीपीपीजीजी द्वारा अप्रैल से अक्टूबर तक 11 सतत विकास लक्ष्यों के 39 संकेतकों का डाटा संकलित कर पहली बार जिलावार रैंकिंग जारी की गई।
मासिक रैंकिंग में बागेश्वर ने 94 अंक प्राप्त कर दूसरा और नैनीताल ने 92 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीपीपीजीजी के विशेष कार्याधिकारी श्री अमित पुनेठा ने बताया कि रैंकिंग में पीछे रहे जिलों से शेष वित्तीय वर्ष में लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु तेजी लाने की अपेक्षा की गई है। आवश्यकतानुसार भविष्य में समसामयिक लक्ष्यों के अनुरूप नए संकेतक भी जोड़े जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड एसडीजी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए गंभीर और प्रभावी प्रयास कर रहा है। नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 में उत्तराखण्ड का प्रथम स्थान प्राप्त करना राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एसडीजी के अंतर्गत गरीबी उन्मूलन, शून्य भुखमरी, उत्तम स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ पेयजल व स्वच्छता, स्वच्छ ऊर्जा, आर्थिक उन्नति, नवाचार, अवसंरचना, असमानता में कमी, संवहनीय शहर और भूमि पर जीवन जैसे विषय शामिल हैं।