• August 11, 2025

Uttarakhand: उत्तराखंड में तीमारदारों के लिए बनेगा राहत आश्रय: सीएम धामी की मौजूदगी में MoU पर हस्ताक्षर

 Uttarakhand: उत्तराखंड में तीमारदारों के लिए बनेगा राहत आश्रय: सीएम धामी की मौजूदगी में MoU पर हस्ताक्षर
Sharing Is Caring:

Uttarakhand: उत्तराखंड में तीमारदारों के लिए बनेगा राहत आश्रय: सीएम धामी की मौजूदगी में MoU पर हस्ताक्षर

उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और मानवता केंद्रित सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में सचिवालय में एक त्रिपक्षीय समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और सेवादान आरोग्य संस्था के बीच हुआ, जिसका उद्देश्य दोनों मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह (रैन बसेरा) का निर्माण करना है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को अक्सर रात्रि विश्राम और रहने की सुविधा नहीं मिल पाती, जिससे उन्हें कठिनाई झेलनी पड़ती है। इन विश्राम गृहों के निर्माण से यह समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी।

523483726 1051970450439319 866896957036034415 n

विश्राम गृहों के निर्माण की जिम्मेदारी सेवादान आरोग्य संस्था को दी गई है। प्रस्तावित योजना के अनुसार, दून मेडिकल कॉलेज और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज परिसर में क्रमशः 1750 वर्गमीटर और 1400 वर्गमीटर भूमि पर 350-350 बिस्तरों की क्षमता वाले विश्राम गृहों का निर्माण किया जाएगा। यह विश्राम गृह न केवल रात्रि विश्राम के लिए शयनागार प्रदान करेंगे, बल्कि परिजनों को किफायती दरों पर भोजन और नाश्ते की भी सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

प्रति व्यक्ति 55 रुपये की दर से बिस्तर और 300 रुपये में दो बिस्तरों वाला कमरा दिया जाएगा। साथ ही, 20 रुपये में नाश्ता और 35 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा। इन विश्राम गृहों का निर्माण, संचालन और रखरखाव सेवादान आरोग्य फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। यह समझौता आगामी 20 वर्षों के लिए वैध रहेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी सुझाव दिया कि किच्छा में निर्माणाधीन एम्स सैटेलाइट सेंटर में भी इसी तरह का विश्राम गृह स्थापित किया जाए। इस पर सेवादान संस्था ने सहमति व्यक्त की, जिससे भविष्य में वहां आने वाले तीमारदारों को भी यह सुविधा मिल सकेगी।

समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, सचिव विनय शंकर पाण्डेय, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना और सेवादान आरोग्य संस्था से अभिषेक सक्सेना, आनंद सिंह बिसेन और अमित दास मौजूद रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *