• August 10, 2025

Uttarakhand Rain Alert: राज्य में भारी वर्षा को लेकर आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने दिए कड़े निर्देश, रेड और ऑरेंज अलर्ट पर सतर्कता बढ़ी

 Uttarakhand Rain Alert: राज्य में भारी वर्षा को लेकर आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने दिए कड़े निर्देश, रेड और ऑरेंज अलर्ट पर सतर्कता बढ़ी
Sharing Is Caring:

Uttarakhand Rain Alert: राज्य में भारी वर्षा को लेकर आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने दिए कड़े निर्देश, रेड और ऑरेंज अलर्ट पर सतर्कता बढ़ी

उत्तराखण्ड राज्य में लगातार हो रही भारी वर्षा को देखते हुए आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने आज आपात बैठक कर राज्य की स्थिति की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों को वर्षा से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

मौसम विभाग द्वारा टिहरी, देहरादून, पौड़ी और बागेश्वर जिलों में रेड अलर्ट तथा हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस चेतावनी के तहत राज्य के आपातकालीन परिचालन केंद्र से सभी जिलों को जरूरी निर्देशों सहित पत्र भी प्रेषित किया गया है।

सचिव विनोद कुमार सुमन ने निर्देश दिए कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी और आपदा प्रबंधन से जुड़ी क्विक रिस्पॉन्स टीमें 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहें। उन्होंने कहा कि वर्षा की तीव्रता और संभावित खतरे को देखते हुए किसी भी स्थान पर जलभराव की स्थिति बनने पर तुरंत मौके पर टीमें भेजी जाएं और जल निकासी की त्वरित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने नदियों के जलस्तर की सतत निगरानी करने के आदेश दिए, साथ ही आमजन को नदी किनारे जाने से रोकने और निर्माण स्थलों पर काम कर रहे श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को प्राथमिकता देने को कहा। संभावित बाढ़ या जलभराव प्रभावित क्षेत्रों की पहचान करते हुए बताया गया कि पूर्व अनुमान के आधार पर अग्रिम कार्ययोजना तैयार की जाए ताकि नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।

सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि वे सभी अस्थायी या स्थायी संरचनाएं, जो जलप्रवाह में बाधा बन रही हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी प्रभावित क्षेत्र में राशन, दवाएं, पीने का पानी और अन्य जरूरी सेवाओं की आपूर्ति बाधित न हो।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता है कि आपदा की किसी भी स्थिति में जनता को सुरक्षित और सुव्यवस्थित सहायता मिलती रहे। सभी विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों को इस दिशा में सजग और संवेदनशील रहकर कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है।

इस समीक्षा बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआईजी राजकुमार नेगी, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो. ओबैदुल्लाह अंसारी, ड्यूटी अधिकारी अनु सचिव विकास कुमार श्रीवास्तव और यूएसडीएमए के विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *