Uttarakhand: चारधाम यात्रा से पहले तैयारियां जोरों पर, मुख्यमंत्री धामी ने ट्रांजिट कैंप का किया औचक निरीक्षण
चारधाम यात्रा से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचे और ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सहज, सुरक्षित और स्मरणीय बनाना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी विभाग मिलकर एक टीम की तरह कार्य करें।
मुख्यमंत्री ने यात्रा पंजीकरण कार्यालय, पूछताछ व सहायता केंद्र, चिकित्सालय, पुलिस सहायता केंद्र, खोया-पाया केंद्र और अन्य व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि रजिस्ट्रेशन व्यवस्था 24 घंटे चालू रखी जाए और ट्रांजिट कैंप को सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में विकसित किया जाए, जहां पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, पर्यटन, जल संस्थान, नगर निगम, विद्युत विभाग सहित सभी सेवाएं एक स्थान पर उपलब्ध हों।
भजन, कथा और मौसम अपडेट के लिए एलईडी स्क्रीन की सुविधा
मुख्यमंत्री ने बताया कि ट्रांजिट कैंप में स्थापित एलईडी स्क्रीन के माध्यम से यात्रियों को रामायण, महाभारत, चारधाम यात्रा की पौराणिक कहानियों, आरतियों और भजनों का प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही मौसम संबंधी जानकारियां भी यात्रियों को समय-समय पर दी जाएंगी।
यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता, भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रांजिट कैंप में पर्याप्त ठहराव, कूलर, स्वच्छ पेयजल, टिन शेड, कुर्सियों की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि गर्मी से बचाव संभव हो सके। उन्होंने अस्पताल में दवाओं और डॉक्टरों की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण के लिए एक्शन प्लान बनाकर प्राथमिकता से क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए।
स्थानीय उत्पादों को मिलेगा मंच, श्रद्धालुओं को दी जाएगी पर्यटन जानकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांजिट कैंप में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए अलग से स्थान तय किया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को आर्थिक लाभ हो सके। साथ ही ट्रांजिट कैंप के रिसेप्शन पर चारधाम और अन्य पर्यटन स्थलों की प्रचार सामग्री उपलब्ध करवाई जाए। खोया-पाया केंद्र को यात्रा मार्गों से समन्वित कर मजबूत किया जाएगा।
कर्मचारियों से संवाद, टीम भावना से कार्य करने का आह्वान
मुख्यमंत्री ने ट्रांजिट कैंप में तैनात कर्मचारियों से भी मुलाकात की और कहा कि उनके ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे वे पूरी निष्ठा से निभाएं। उन्होंने आग्रह किया कि श्रद्धालुओं का स्वागत अपने व्यवहार से करें ताकि वे उत्तराखंड से सकारात्मक अनुभव लेकर लौटें।
गढ़वाल आयुक्त ने दी व्यवस्थाओं की जानकारी
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि ट्रांजिट कैंप में 24 काउंटरों के माध्यम से पंजीकरण की व्यवस्था की गई है, और रिजर्व टीम भी तैनात की गई है। 24 घंटे चिकित्सा सुविधा, पुलिस सहायता केंद्र में पब्लिक एड्रेस सिस्टम, मीडिया सेंटर, यात्री मित्र, निशुल्क भोजन-जलपान, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था, टैंकर सेवा, 80 बेड की डोरमेट्री जैसी सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक रेणु बिष्ट, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री धामी की यह पहल दर्शाती है कि उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अनुभव बनाने हेतु गंभीर और प्रतिबद्ध है।