• September 14, 2025

Uttarakhand: हरिद्वार कुंभ 2027 की तैयारी तेज, मुख्य सचिव ने लिया बैठक में सुझाव

 Uttarakhand: हरिद्वार कुंभ 2027 की तैयारी तेज, मुख्य सचिव ने लिया बैठक में सुझाव
Sharing Is Caring:

Uttarakhand: हरिद्वार कुंभ 2027 की तैयारी तेज, मुख्य सचिव ने लिया बैठक में सुझाव

हरिद्वार में 2027 में होने वाले महाकुंभ मेले को सुव्यवस्थित, दिव्य और भव्य रूप से आयोजित करने के उद्देश्य से तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सीसीआर सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों, श्री गंगा सभा, व्यापार मंडल, प्रेस क्लब, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और अन्य स्टेकहोल्डर्स शामिल हुए। बैठक में सभी से कुंभ मेले की व्यवस्थाओं और आयोजन को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए।

मुख्य सचिव ने बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और संस्थाओं के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि कुंभ मेले का सफल संचालन सभी के सहयोग से ही संभव हो पाएगा। उन्होंने जोर दिया कि मेले के दौरान सुविधाओं और व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए हर स्तर पर समन्वय और सहभागिता जरूरी है।

उन्होंने कहा कि अब तक हुए कुंभ मेलों की सफलता का आधार भी सामूहिक सहयोग ही रहा है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए 2027 का कुंभ मेला भी सुगम और सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किया जाएगा। मुख्य सचिव ने सभी उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा। मेला अधिकारी और जिलाधिकारी द्वारा सभी सुझावों को शामिल कर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी तत्परता से इन पर कार्य करेंगे ताकि मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि सरकार का प्रयास रहेगा कि हरिद्वार कुंभ मेला 2027 अपनी भव्यता, व्यवस्थाओं और दिव्यता के लिए नई मिसाल कायम करे।

बैठक में कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें महापौर किरण जैसल, मेलाधिकारी सोनिका, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा, श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.के. सिंह, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सेक्रेटरी होटल एसोसिएशन अमित चौहान, अध्यक्ष धर्मशाला समिति महेश गौड़, अध्यक्ष प्रेस क्लब हरिद्वार धर्मेंद्र चौधरी, महामंत्री दीपक मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य व्यापार मंडल तेज प्रकाश साहू, जिला महामंत्री प्रदेश व्यापार मंडल संजय त्रिवाल, जिलाध्यक्ष महानगर व्यापार मंडल सुनील सेठी सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

इस व्यापक बैठक से स्पष्ट संकेत मिला है कि राज्य सरकार हरिद्वार कुंभ 2027 को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रशासन और समाज के बीच आपसी सहयोग से यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर और पहचान को भी और मजबूत करेगा।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *