Pauri Gen Z Post Office: उत्तराखण्ड में डाक सेवाओं का आधुनिकीकरण, पौड़ी डाकघर बना जेन-Z डाकघर, डिजिटल सुविधाओं के साथ नया रूप
Pauri Gen Z Post Office: उत्तराखण्ड में डाक सेवाओं का आधुनिकीकरण, पौड़ी डाकघर बना जेन-Z डाकघर, डिजिटल सुविधाओं के साथ नया रूप
उत्तराखण्ड डाक परिमंडल ने पौड़ी डाक मंडल के गोविन्द बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, घुड़दौड़ी परिसर में संचालित पौड़ी डाकघर को जेन-Z डाकघर के रूप में अपग्रेड कर दिया है। इसका नया रूप और आंतरिक संरचना पूरी तरह जेन-Z वाइब्स और आधुनिक युवा संस्कृति को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इस विशेष रूप से विकसित डाकघर का शुभारम्भ मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखण्ड परिमंडल शशि शालिनी कुजूर और गोविन्द बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. वी. के. बंगा द्वारा सोमवार को किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र, संकाय सदस्य और डाक विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस डाकघर की विशेष बात यह है कि इसके नवीनीकरण और डिजाइन में जेन-Z युवाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। डाकघर के सौंदर्यीकरण, लेआउट, सुविधाओं और उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाने में युवाओं के सुझावों को प्राथमिकता दी गई। इसका उद्देश्य युवाओं को डाक विभाग से जोड़ना और उन्हें आधुनिक तकनीक से युक्त सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

परंपरागत सेवाओं — मेल, बैंकिंग, इंश्योरेंस और अन्य डाक-संबंधी सेवाओं — के साथ यह जेन-Z डाकघर कई नई सुविधाओं से लैस किया गया है जिनमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, मिनी लाइब्रेरी, वाई-फाई, बेहतर बैठने की व्यवस्था, फिलैटली सामग्री जैसे माई स्टैंप, कॉर्पोरेट माई स्टैंप, पिक्चर पोस्टकार्ड और संग्रहणीय वस्तुएं उपलब्ध होंगी। साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, जीवन बीमा, अंतर्राष्ट्रीय मेल, आधार-संबंधी सेवाएं और पार्सल पैकेजिंग जैसी सुविधाएं भी छात्रों को आसानी से मिल सकेंगी।
डाक विभाग ने छात्रों और युवाओं को स्पीड पोस्ट सेवा के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में आवेदन भेजने और केंद्रीय व राज्य स्तरीय भर्ती परीक्षाओं के दस्तावेज़ भेजने के लिए स्पीड पोस्ट शुल्क पर 10% की विशेष छूट प्रदान की जाएगी, जिससे छात्रों को आर्थिक रूप से भी लाभ होगा।
भारतीय डाक विभाग का कहना है कि यह अपग्रेड सिर्फ आधुनिककरण की दिशा में कदम नहीं है, बल्कि डाकघर को एक डिजिटल नागरिक सेवा केंद्र के रूप में पुनर्परिभाषित करने का प्रयास है—एक ऐसा स्थान जहां परंपरा और तकनीक का संगम हो सके और जहां हर नागरिक भरोसे तथा सुविधा के साथ सेवाओं का उपयोग कर सके। जेन-Z डाकघर मॉडल का उद्देश्य नई पीढ़ी को डाक सेवाओं की महत्ता और उनकी बदलती भूमिका से परिचित कराना है।