• October 14, 2025

Uttarakhand Pilgrimage: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 32 श्रद्धालुओं को गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया

 Uttarakhand Pilgrimage: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 32 श्रद्धालुओं को गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया
Sharing Is Caring:

Uttarakhand Pilgrimage: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 32 श्रद्धालुओं को गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी सर्किट हाउस में राज्य सरकार की मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 32 श्रद्धालुओं के दल को हरी झंडी दिखाकर गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।

562412031 1119157083720655 3440308869280393803 n

मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना का उद्देश्य उन्हें धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर प्रदान करना और उनके जीवन में आध्यात्मिक शांति एवं आनंद का संचार करना है।

पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए इस दल में 19 महिला और 13 पुरुष यात्री शामिल हैं। श्रद्धालु गंगोत्री धाम सहित मार्ग में आने वाले विभिन्न पवित्र धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। यात्रा के दौरान उनके आवास और भोजन की व्यवस्था गढ़वाल मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास केन्द्रों में की गई है।

इस अवसर पर विधायक श्री बंशीधर भगत (कालाढूंगी), विधायक श्री राम सिंह कैड़ा (भीमताल), भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रताप बिष्ट, कुमाऊँ कमिश्नर श्री दीपक रावत, आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल तथा अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *