Uttarakhand: देहरादून में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 142 Assistant Professors को नियुक्ति पत्र वितरित किए
Uttarakhand: देहरादून में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 142 Assistant Professors को नियुक्ति पत्र वितरित किए
देहरादून के मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के 142 Assistant Professors को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर ने उत्तराखंड के चिकित्सा क्षेत्र को नई ऊर्जा प्रदान की है और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में इसे बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त Assistant Professors को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अवसर केवल नौकरी प्राप्त करने का नहीं, बल्कि चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत और मानवीय बनाने का महत्वपूर्ण दायित्व भी है। उन्होंने सभी नियुक्त प्रोफेसरों से आग्रह किया कि वे छात्रों को केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही न दें, बल्कि उनमें संवेदनशीलता, सहानुभूति, और मानव सेवा की भावना विकसित करें, ताकि वे भविष्य में सक्षम, ईमानदार और समाज के प्रति उत्तरदायी चिकित्सक बन सकें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण पर लगातार काम कर रही है। राज्य के प्रत्येक नागरिक को कम लागत पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 61 लाख कार्ड वितरित किए जा चुके हैं, जिससे 17 लाख से अधिक मरीजों का ₹3300 करोड़ से अधिक का कैशलेस उपचार किया गया है। यह योजना गरीब परिवारों के लिए जीवन रक्षक सिद्ध हो रही है।

कार्यक्रम में बताया गया कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रत्येक जिला मुख्यालय में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करना है, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी अपने जिले में ही उन्नत स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके। इनमें से पांच मेडिकल कॉलेज पहले ही संचालित किए जा चुके हैं और दो अन्य का निर्माण तेजी से प्रगति पर है। देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी विभागों की स्थापना ने चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि की है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए व्यापक भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। 356 Assistant Professors की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा 1248 नर्सिंग अधिकारियों और 170 Technicians की नियुक्ति हो चुकी है, जबकि लगभग 600 और नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।
इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक Savita Kapoor, Khajan Das, सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. अजय आर्य तथा मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।