Uttarakhand Investment Utsav: धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ के निवेश की ऐतिहासिक ग्राउंडिंग: रुद्रपुर में होगा उत्तराखंड निवेश उत्सव, अमित शाह मुख्य अतिथि

Uttarakhand Investment Utsav: धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ के निवेश की ऐतिहासिक ग्राउंडिंग: रुद्रपुर में होगा उत्तराखंड निवेश उत्सव, अमित शाह मुख्य अतिथि
उत्तराखंड की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है, जब राज्य सरकार ऐतिहासिक निवेश ग्राउंडिंग का उत्सव मनाने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शनिवार को रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे “उत्तराखंड निवेश उत्सव” में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह उत्सव उस मील का पत्थर साबित होगा, जब उत्तराखंड में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है। यह अवसर न केवल उत्तराखंड के आर्थिक भविष्य की झलक प्रस्तुत करता है, बल्कि भारत के औद्योगिक नक्शे पर राज्य की मज़बूत उपस्थिति को भी दर्शाता है।
दिसंबर 2023 में देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का जोश अब वास्तविकता बन चुका है। इस समिट में 3,57,693 करोड़ रुपये के कुल 1,779 एमओयू साइन किए गए थे, जिनसे राज्य में 81,327 नए रोजगार सृजन की उम्मीद जताई गई थी। इन समझौतों में से अब तक एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं, जिसे सरकार “ग्राउंडिंग” का नाम दे रही है। इसी ऐतिहासिक उपलब्धि को सार्वजनिक रूप से साझा करने और निवेश के प्रभाव को दिखाने के उद्देश्य से यह उत्सव आयोजित किया जा रहा है।
उत्तराखंड सरकार का यह प्रयास देशभर में अनूठा है। पहली बार कोई राज्य सरकार केवल वादों पर नहीं, बल्कि धरातल पर उतरे हुए निवेश की रिपोर्ट को जनता के सामने ला रही है। रुद्रपुर में आयोजित होने वाला यह आयोजन न केवल निवेशकों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि राज्य में नए अवसरों की भी नींव रखेगा।
धामी सरकार का मानना है कि मजबूत बुनियादी ढांचे, शांतिपूर्ण वातावरण और उद्योगों के लिए अनुकूल नीति उत्तराखंड को निवेशकों की पहली पसंद बना रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है, “हम उद्योग स्थापित करने के लिए हरसंभव सहायता दे रहे हैं। राज्य में जो निवेश हो रहा है, वह केवल आर्थिक विकास नहीं बल्कि युवाओं को रोजगार और सामाजिक समृद्धि भी लेकर आ रहा है।”
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जिन क्षेत्रों में निवेश के समझौते हुए थे, उनमें से ऊर्जा, उद्योग, पर्यटन, आवास, उच्च शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति देखी गई है। ऊर्जा क्षेत्र में 1,03,459 करोड़ के 157 एमओयू साइन हुए थे, जिनमें से 40,341 करोड़ की परियोजनाएं जमीन पर उतर चुकी हैं। वहीं उद्योग क्षेत्र में 78,448 करोड़ के 658 एमओयू में से 34,086 करोड़ की ग्राउंडिंग हो चुकी है। पर्यटन और आवास क्षेत्रों में क्रमशः 8,635 करोड़ और 10,055 करोड़ की परियोजनाएं क्रियान्वित हो चुकी हैं। उच्च शिक्षा में 5,116 करोड़ की ग्राउंडिंग के साथ नए संस्थान बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।