Uttarakhand UIDDB Meeting: उत्तराखण्ड निवेश एवं आधारिक संरचना विकास बोर्ड की बैठक, कॉरीडोर परियोजनाओं पर विशेष जोर

Uttarakhand UIDDB Meeting: उत्तराखण्ड निवेश एवं आधारिक संरचना विकास बोर्ड की बैठक, कॉरीडोर परियोजनाओं पर विशेष जोर
देहरादून, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में आज उत्तराखण्ड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) की कार्यकारिणी समिति की आठवीं बैठक आयोजित हुई। इस दौरान राज्य में बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं के नियोजन और क्रियान्वयन को तेजी से संचालित करने पर बल दिया गया। बैठक में शारदा कॉरीडोर, ऋषिकेश कॉरीडोर और हरिद्वार कॉरीडोर जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने यूआईआईडीबी के कार्यों की समीक्षा करते हुए संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने और विभिन्न स्तरों पर अधिकारों के विकेंद्रीकरण की आवश्यकता पर चर्चा की। इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड की अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।
ऋषिकेश कॉरीडोर पर विशेष निर्देश
मुख्य सचिव ने कहा कि ऋषिकेश के त्रिवेणीघाट परियोजना के तहत घाट पर गंगाजल की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए हाइड्रोलॉजीकल अध्ययन कराया जाए और विशेषज्ञों के सुझावों को अमल में लाया जाए। उन्होंने पुराने रेलवे स्टेशन की भूमि पर भूमिगत पार्किंग, हरित पार्क और हेरिटेज फॉरेस्ट वॉक-वे के निर्माण की परियोजना के रखरखाव और संचालन की व्यवहार्यता का समुचित आकलन करने को कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाएं विकसित की जाएं। आईएसबीटी और चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र को उपयुक्त स्थान पर पुनर्स्थापित करने के लिए मंडलायुक्त, पुलिस, जिला प्रशासन, पर्यटन और परिवहन विभाग सहित सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श कर प्रस्ताव तैयार किए जाएं।
हरिद्वार कॉरीडोर और आगामी कुंभ मेला
मुख्य सचिव ने हरिद्वार कॉरीडोर परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी कुंभ मेला को देखते हुए स्वीकृत कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन के लिए आधुनिक तकनीक से युक्त इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर मेला नियंत्रण कक्ष के निकट स्थापित किया जाए।
उन्होंने चंडीघाट में सांस्कृतिक केंद्र और मल्टी मॉडल टूरिज्म निर्माण की महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी तेजी से जमीन पर उतारने पर जोर दिया।
अन्य विकास योजनाएं
बैठक में देहरादून की यमुना कॉलोनी के पुनर्विकास, नए ग्रीनफील्ड शहरों के विकास और अन्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने कहा कि यूआईआईडीबी द्वारा प्रस्तावित सभी योजनाओं के लिए समुचित प्रस्ताव तैयार किए जाएं, ताकि राज्य में आधारभूत संरचना का विस्तार हो और नागरिक सुविधाओं में सुधार हो।
बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, डॉ. वी. षणमुगम, युगल किशोर पंत, सीसीएफ डॉ. पराग मधुकर धकाते, रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा, जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित, मेलाधिकारी सोनिका और अपर सचिव अभिषेक रूहेला मौजूद रहे।