• December 12, 2025

उत्तराखंड में पत्रकारों का सम्मान! 15 दिवंगत परिवारों को ₹75 लाख की बड़ी मदद, 4 वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन-

 उत्तराखंड में पत्रकारों का सम्मान! 15 दिवंगत परिवारों को ₹75 लाख की बड़ी मदद, 4 वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन-
Sharing Is Caring:

उत्तराखंड में पत्रकारों का सम्मान! 15 दिवंगत परिवारों को ₹75 लाख की बड़ी मदद, 4 वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन

अहमद हसन:-

​मुख्यमंत्री धामी की पहल पर, महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में समिति ने लिया ऐतिहासिक फैसला
​देहरादून। उत्तराखंड के मीडिया जगत से जुड़ी एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों के बाद, सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में गठित समिति ने पत्रकारों के कल्याण के लिए एक अहम बैठक में कई दमदार और संवेदनशील निर्णय लिए हैं।
IMG 20251205 WA0042

​यह निर्णय न सिर्फ दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को वित्तीय संबल प्रदान करेंगे, बल्कि गंभीर बीमारी से जूझ रहे पत्रकारों और वरिष्ठ मीडियाकर्मियों को भी आवश्यक सम्मान और सहायता सुनिश्चित करेंगे।
​तत्काल राहत: ₹85 लाख की वित्तीय संस्तुति
​पत्रकार कल्याण कोष (कॉरपस फंड) समिति ने कुल 17 मामलों में बड़ी आर्थिक सहायता की संस्तुति की है:
IMG 20251205 WA0043

​शहीद परिवारों को संबल: पन्द्रह दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को ₹05-05 लाख की सहायता स्वीकृत की गई है।
​बीमारी में सहारा: गंभीर बीमारी से ग्रस्त दो पत्रकारों को भी उनके चिकित्सा उपचार के लिए ₹05-05 लाख की सहायता दिए जाने की संस्तुति की गई है।

​वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान: पेंशन योजना को बढ़ावा
​सम्मान पेंशन: मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत, चार वरिष्ठ पत्रकारों को ₹8,000/- प्रतिमाह की दर से पेंशन प्रदान किए जाने की संस्तुति भी की गई है।

​🗣️ महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा:
​”राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के दृष्टिगत, सूचना विभाग पत्रकारों के कल्याण एवं सम्मान के प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही कर रहा है। हम संकटग्रस्त पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को यथासंभव मदद प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। नियमित बैठकें कर पूरी संवेदनशीलता के साथ मामलों का निस्तारण किया जा रहा है।”
​यह कदम उत्तराखंड सरकार की पत्रकारों के प्रति गहरी संवेदनशीलता और उनके हितों को प्राथमिकता देने की नीति को उजागर करता है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *