Uttarakhand GST: देहरादून में मुख्यमंत्री ने जीएसटी बचत उत्सव में लिया भाग

Uttarakhand GST: देहरादून में मुख्यमंत्री ने जीएसटी बचत उत्सव में लिया भाग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के पटेलनगर में ‘जीएसटी बचत उत्सव‘ के अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और आम जनता से बातचीत की और जीएसटी की घटाई गई दरों के प्रभाव और लाभ के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधारों का नया दौर शुरू हुआ है, और जीएसटी दरों में कमी से समाज के सभी वर्गों के जीवन में खुशहाली लाने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जीएसटी की नई दरों से उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती होंगी, जिससे आम लोगों को सीधे लाभ मिलेगा। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपने ग्राहकों को जीएसटी में कमी की पूरी जानकारी दें और उन्हें सही तरीके से समझाएं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की, ताकि प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो।
कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों और आम लोगों ने जीएसटी दरों में कमी की पहल पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व के समय इस नई पहल से बाजार और खरीददारों में उत्साह बढ़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीएसटी उत्सव आगामी दीपावली के समय आम लोगों और व्यापार दोनों के लिए उल्लास और खुशी लेकर आएगा।
इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिला, और भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भी मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम की सफलता की प्रशंसा की और व्यापार एवं उपभोक्ता जागरूकता बढ़ाने में इस पहल को महत्वपूर्ण बताया।