• December 12, 2025

Uttarakhand government projects: कुमाऊं उदय सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मान, विकास योजनाओं पर बोले—“तराई को आधुनिक और समृद्ध बनाना संकल्प”

 Uttarakhand government projects: कुमाऊं उदय सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मान, विकास योजनाओं पर बोले—“तराई को आधुनिक और समृद्ध बनाना संकल्प”
Sharing Is Caring:

Uttarakhand government projects: कुमाऊं उदय सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मान, विकास योजनाओं पर बोले—“तराई को आधुनिक और समृद्ध बनाना संकल्प”
उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित कुमाऊं उदय सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमर उजाला 1948 से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि संस्थापक डोरीलाल द्वारा लगाया गया पौधा आज एक विशाल वटवृक्ष के रूप में समाज को दिशा दे रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ने हाल ही में अपना रजत जयंती वर्ष मनाया है और इस दौरान राज्य ने कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं। सरकार का लक्ष्य प्रदेश को देश का अग्रणी और विकसित राज्य बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास और समृद्धि के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार शहरी क्षेत्रों से लेकर दूरस्थ पर्वतीय गांवों तक सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास पर तेजी से काम कर रही है। ऊधमसिंह नगर और रुद्रपुर क्षेत्र की प्रगति के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं संचालित हैं। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेजी से चल रहा है।
उन्होंने जानकारी दी कि लगभग 590 करोड़ की लागत से रुद्रपुर बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही रुद्रपुर को खटीमा–टनकपुर एवं गदरपुर–जसपुर मार्ग से जोड़ने वाली फोर-लेन सड़कें भी बनाई जा रही हैं। लगभग 55 करोड़ की लागत से मानूनगर–गदरपुर–दिनेशपुर–मटकोटा होकर हल्द्वानी तक सीधा संपर्क मार्ग चौड़ा और सुदृढ़ किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि रुद्रपुर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण, नई सिग्नल लाइनों का निर्माण और दो रेल ओवरब्रिज का कार्य प्रगति पर है। जलभराव की समस्या के समाधान के लिए मास्टर ड्रेनेज प्लान को भी मंजूरी दी जा चुकी है। पिंक टॉयलेट्स का निर्माण भी तेज गति से जारी है।

597861745 1165611005741929 1866124152836102777 n
मुख्यमंत्री ने कहा कि रुद्रपुर में 15 करोड़ की लागत से उत्तराखंड का पहला कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 17 करोड़ की लागत से एक उन्नत कूड़ा प्रबंधन प्लांट भी स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि ऊधमसिंह नगर जनपद के किच्छा में 351 करोड़ की लागत से एम्स ऋषिकेश का सैटेलाइट सेंटर बन रहा है। पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला हवाई अड्डा भी विकसित किया जा रहा है।
गदरपुर और खटीमा में बाईपास का निर्माण, खटीमा और किच्छा में नए बस अड्डों का विकास, रुद्रपुर, गदरपुर और चकरपुर में खेल स्टेडियम, बहुउद्देश्यीय हॉल, साइक्लिंग ट्रैक और एथलेटिक्स ट्रैक सहित कई स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि काशीपुर में अरोमा पार्क, सितारगंज में प्लास्टिक पार्क, काशीपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर और पंतनगर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना क्षेत्र की औद्योगिक वृद्धि को नए आयाम दे रही है। खुरपिया में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी का विकास भी क्षेत्र के आर्थिक भविष्य को मजबूत करेगा।
उन्होंने बताया कि सरकार ने जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना को पुनः प्रारंभ कर तराई की पेयजल और सिंचाई समस्या के स्थायी समाधान का मार्ग प्रशस्त किया है। साथ ही गन्ना किसानों की आय बढ़ाने के लिए गन्ने का समर्थन मूल्य 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है, जिससे किसानों को सीधा फायदा होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार तराई क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के अपने “विकल्प रहित संकल्प” के साथ आगे बढ़ रही है और यह प्रयास जारी रहेगा।
कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *