- Home
- राष्ट्रीय
- Uttarakhand Foundation Day:उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने 8260 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
Uttarakhand Foundation Day:उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने 8260 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
Uttarakhand Foundation Day:उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने 8260 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
उत्तराखंड राज्य की जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 8260.72 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने 31 परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिनमें 19 का शिलान्यास और 12 का लोकार्पण शामिल है। इन योजनाओं का उद्देश्य राज्य के सिंचाई, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में व्यापक विकास सुनिश्चित करना है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ये परियोजनाएं उत्तराखंड की विकास गति को नई दिशा देंगी और राज्य को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करेंगी।
सौंग बांध पेयजल परियोजना (2491.96 करोड़ रुपये)
देहरादून और टिहरी जिलों में प्रस्तावित यह परियोजना 150 एमएलडी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। 130 मीटर ऊंचे बांध का निर्माण देहरादून की जलापूर्ति प्रणाली को स्थायी रूप से मजबूत करेगा, जिससे गर्मियों के दौरान पानी की कमी की समस्या काफी हद तक समाप्त होगी।
जमरानी बांध परियोजना (2584.10 करोड़ रुपये)
नैनीताल जिले में प्रस्तावित यह बहुउद्देशीय परियोजना पेयजल और सिंचाई दोनों आवश्यकताओं को पूरा करेगी। इससे 57065 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई संभव होगी और 14 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय कृषि और ऊर्जा सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।
अन्य प्रमुख परियोजनाएं (2253 करोड़ रुपये)
राज्य के विभिन्न जिलों में 17 अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनमें ऊर्जा, खेल, सड़क, पर्यटन और वन विभाग की योजनाएं शामिल हैं। चंपावत के लोहाघाट में महिला खिलाड़ियों के लिए 256.96 करोड़ रुपये की लागत से महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित किया जाएगा। ऊर्जा क्षेत्र में चमोली के पीपलकोटी में 400 केवी स्विचिंग उपसंस्थान (340.29 करोड़ रुपये) और टिहरी के घनसाली में 220 केवी उपसंस्थान (277.23 करोड़ रुपये) स्थापित होंगे।
साथ ही सभी जिलों के सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे, जिन पर 129.37 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि और राज्य योजना के तहत 10 सड़कों का निर्माण 127.43 करोड़ रुपये की लागत से करेगा। पौड़ी के यमकेश्वर में चौरासी कुटिया का पुनरोद्धार 100.89 करोड़ रुपये की लागत से होगा, जो धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा।
लोकार्पित 12 योजनाएं (931.65 करोड़ रुपये)
प्रधानमंत्री ने 12 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनमें ऊर्जा, सड़क, पेयजल, तकनीकी शिक्षा और शहरी विकास से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। धारचूला में 220/33 केवी उपसंस्थान और 25.12 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण 161.98 करोड़ रुपये में पूरा हुआ। देहरादून में जलापूर्ति की 23 जोन कवरेज योजना पर 128.56 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों में भवन निर्माण कार्य के लिए 126.27 करोड़ रुपये व्यय हुए, जबकि सड़क अवसंरचना की 10 परियोजनाओं पर 110.03 करोड़ रुपये खर्च किए गए। पिथौरागढ़, बागेश्वर और श्रीनगर में नई पेयजल योजनाओं का शुभारंभ हुआ। खेल विभाग ने नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में हॉकी ग्राउंड (एस्ट्रोटर्फ) का निर्माण 18.61 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये परियोजनाएं उत्तराखंड के हर जिले में विकास का नया अध्याय खोलेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि “विकसित उत्तराखंड” का लक्ष्य अब साकार रूप ले रहा है, और केंद्र सरकार राज्य को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने के लिए लगातार कार्य कर रही है।