• September 17, 2025

Uttarakhand Floods: आपदा की घड़ी में हर पीड़ित के साथ खड़ी है धामी सरकार

 Uttarakhand Floods: आपदा की घड़ी में हर पीड़ित के साथ खड़ी है धामी सरकार
Sharing Is Caring:

Uttarakhand Floods: आपदा की घड़ी में हर पीड़ित के साथ खड़ी है धामी सरकार

देहरादून सहित उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार हो रही अतिवृष्टि से उत्पन्न गंभीर हालात के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देर रात राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग, SDRF, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहें और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें।

सीएम धामी ने निर्देश दिए कि लापता लोगों की तलाश युद्धस्तर पर की जाए और फंसे हुए नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने राहत शिविरों में भोजन, पानी, चिकित्सा और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के आदेश दिए। इसके साथ ही पेयजल विभाग को प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने और उसकी गुणवत्ता की नियमित जांच करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को आपदा के बाद फैलने वाली संभावित बीमारियों पर विशेष सतर्कता बरतने और पूरी तैयारी रखने को कहा गया।

CM Photo 26 dt. 16 September 2025

मुख्यमंत्री ने SDRF, पुलिस, बिजली विभाग और नगर निगम की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि सभी टीमें मिलकर राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से अंजाम दें। उन्होंने कहा कि साहसिक कार्य करने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने मौसम पूर्वानुमान को और अधिक सुदृढ़ बनाने की जरूरत पर जोर दिया और अगले तीन दिनों तक सभी जिलों में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी फोन पर बातचीत कर प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली है। उन्होंने उत्तराखंड को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में राज्य के साथ मजबूती से खड़ी है।

बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव, सचिव आपदा प्रबंधन, NDRF और SDRF के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जबकि विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए और आपातकालीन कंट्रोल रूम से हर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जाए।

उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और अफवाहों से दूर रहें। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि सरकार पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *