Uttarakhand Development: काशीपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन, विकास योजनाओं और उपलब्धियों पर किया विस्तृत संवाद

Uttarakhand Development: काशीपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन, विकास योजनाओं और उपलब्धियों पर किया विस्तृत संवाद
काशीपुर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं को साझा किया। सम्मेलन में डॉक्टरों, इंजीनियरों, शिक्षाविदों, अधिवक्ताओं, उद्यमियों, व्यापारियों, समाजसेवियों और विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य और देश के प्रबुद्धजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत@2047” संकल्प को साकार करने में अग्रदूत हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में “रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म” की नीति के तहत भारत तेजी से आत्मनिर्भर और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने ‘स्टार्टअप इंडिया’, ‘मेक इन इंडिया’, ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘स्किल इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसी योजनाओं को देश की प्रगति की धुरी बताया और कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि छोटी दुकानें चलाने वाली महिलाएं भी अब मोबाइल से डिजिटल पेमेंट कर रही हैं और देश के 55 करोड़ लोग बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आज रक्षा, विज्ञान, तकनीकी, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि सहित हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनकर विश्व में अपनी अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने जीडीपी वृद्धि दर का उल्लेख करते हुए कहा कि देश 7.8 प्रतिशत की दर से प्रगति कर रहा है और अब दुनिया भारत को एक बड़े उपभोक्ता बाजार के बजाय एक वैश्विक शक्ति के रूप में देख रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया जिन्होंने हाल ही में जीएसटी दरों में कमी की, जिससे उद्योग जगत, व्यापारियों और आम नागरिकों को राहत मिली।
राज्य स्तर पर बात करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड निवेश, उद्योग और विकास का नया केंद्र बन रहा है। वर्ष 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 3.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें से लगभग 1 लाख करोड़ रुपये धरातल पर उतारे जा चुके हैं। राज्य में औद्योगिक नीतियों, स्टार्टअप नीतियों और मेगा इंडस्ट्रियल पॉलिसी के जरिए निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है। उन्होंने काशीपुर में अरोमा पार्क, सितारगंज में प्लास्टिक पार्क, काशीपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर और पंतनगर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क जैसी परियोजनाओं का जिक्र किया।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को सशक्त बनाने के लिए “एक जनपद, दो उत्पाद”, “हाउस ऑफ हिमालयाज”, “स्टेट मिलेट मिशन”, “नई पर्यटन नीति”, “वेड इन उत्तराखंड” और “सौर स्वरोजगार योजना” जैसी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा सतत विकास लक्ष्यों में उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान मिला है, जबकि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और स्टार्टअप रैंकिंग में भी राज्य ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कानून लागू कर ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने “लैंड जिहाद” पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 9 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को मुक्त कराया, अवैध मदरसों और संरचनाओं को सील किया और मदरसा बोर्ड समाप्त करने का निर्णय लिया।
उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की बात दोहराते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में 200 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।
मुख्यमंत्री ने जनता से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ” मंत्र को आत्मसात करें और हर संभव स्थिति में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, शिव अरोड़ा, काशीपुर महापौर दीपक बाली सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।