• January 14, 2026

Uttarakhand CM Dhami Khatima Visit: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में पर्वतीय विकास भवन और उत्तरायणी मेले को लेकर की बड़ी घोषणाएं

 Uttarakhand CM Dhami Khatima Visit: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में पर्वतीय विकास भवन और उत्तरायणी मेले को लेकर की बड़ी घोषणाएं
Sharing Is Caring:

Uttarakhand CM Dhami Khatima Visit: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में पर्वतीय विकास भवन और उत्तरायणी मेले को लेकर की बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में पर्वतीय विकास भवन बनाए जाने की घोषणा करते हुए जिलाधिकारी को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने खटीमा के उत्तरायणी मेले को वार्षिक कैलेंडर में शामिल करते हुए आर्थिक सहायता देने और समिति के अनुरोध पर मंच निर्माण की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खटीमा स्थित बीज निगम परिसर में कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तरायणी कौतिक जैसे सांस्कृतिक आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं और आधुनिकता के इस दौर में अपनी पहचान बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए शिखर छू रहा है और साथ ही सनातन संस्कृति के गौरव को वैश्विक स्तर पर पुनः स्थापित किया जा रहा है। “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र से प्रेरित होकर राज्य सरकार देवभूमि उत्तराखण्ड को विकास का आदर्श मॉडल बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा को अपना घर बताते हुए कहा कि यहीं से उन्होंने जनसेवा की यात्रा शुरू की थी और क्षेत्र की हर गली, हर गांव और हर व्यक्ति से उनका भावनात्मक जुड़ाव है। उन्होंने बताया कि खटीमा में हाईटेक बस स्टैंड, आधुनिक आईटीआई, पॉलीटेक्निक कॉलेज और 100 बेड के नए अस्पताल परिसर का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही औद्योगिक विकास को गति देने और युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए राष्ट्रीय स्तर के अत्याधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण भी किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए गदरपुर और खटीमा बाईपास, नौसर में पुल निर्माण और सड़कों के व्यापक नेटवर्क का विकास किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि खटीमा और टनकपुर के बीच भव्य सैन्य स्मारक के निर्माण की घोषणा की जा चुकी है, जिस पर शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा। राजकीय महाविद्यालय खटीमा में एमकॉम और एमएससी की कक्षाएं शुरू की गई हैं और जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में एकलव्य विद्यालय का संचालन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने एक वर्ष में बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी की है, जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। उन्होंने विपक्ष पर अफवाह और भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए स्पष्ट किया कि देवभूमि की संस्कृति और डेमोग्राफी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसी क्रम में लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी मानसिकता पर कठोर कदम उठाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पहले योजनाओं की धनराशि में भ्रष्टाचार होता था, लेकिन अब डीबीटी के माध्यम से शत-प्रतिशत राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी जा रही है। नंदा गौरा योजना के तहत प्रदेश की 40 हजार से अधिक बेटियों को 172 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता सीधे खातों में दी गई है।

मातृशक्ति को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की संस्कृति की असली वाहक महिलाएं हैं और उनके संस्कार, मेहनत और त्याग से ही समाज मजबूत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना सरकार का “विकल्प रहित संकल्प” है और इसमें जनता के सहयोग से यह लक्ष्य अवश्य पूरा होगा।

कार्यक्रम में मेयर दीपक बाली, नगर पालिका अध्यक्ष रामेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में मेलार्थी उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

News Desk

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *