Air India Express: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून-बेंगलुरु एयर इंडिया एक्सप्रेस सेवा का किया शुभारंभ

Air India Express: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून-बेंगलुरु एयर इंडिया एक्सप्रेस सेवा का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून से एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई हवाई सेवा का विधिवत रूप से फ्लैग ऑफ किया। यह सेवा देहरादून और बेंगलुरु के बीच दैनिक सीधी उड़ानों के साथ परिचालन शुरू करेगी और उत्तराखंड के हवाई संपर्क विस्तार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी। मुख्यमंत्री ने इसे राज्य के समग्र विकास, निवेश, पर्यटन और रोजगार के नए आयाम खोलने वाली महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
इस अवसर पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, डोईवाला के विधायक बृज भूषण गैरोला, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ आशीष चौहान उपस्थित थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह नई सेवा उत्तराखंड और कर्नाटक के बीच बेहतर कनेक्टिविटी, पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देगी। इसके साथ ही बेंगलुरु के माध्यम से 18 अन्य शहरों के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्शन भी उपलब्ध होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु सीधी उड़ान उत्तराखंड के युवाओं, उद्यमियों, आईटी पेशेवरों, छात्रों और पर्यटकों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी। बेंगलुरु देश की तकनीकी राजधानी है और यहां उत्तराखंड के हजारों युवा शिक्षा, सेवा और स्टार्टअप क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इस सेवा से राज्य आने-जाने के लिए उन्हें अधिक सुविधाजनक, समयबद्ध और सुरक्षित विकल्प मिलेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए नीति स्तर से लेकर अधोसंरचना तक कई बड़े फैसले लिए हैं। पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर और नैनीसैनी जैसे रीजनल एयरपोर्ट्स सक्रिय किए जा रहे हैं, जबकि जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य भी तेजी से चल रहा है, जो कुमाऊं क्षेत्र के लिए बड़ा परिवर्तनकारी कदम होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को हवाई, रेल और सड़क मार्ग से तेज और सुलभ संपर्क से जोड़ना सरकार का उद्देश्य है, जिससे पर्यटन, निवेश, व्यापार और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने एयर इंडिया एक्सप्रेस को धन्यवाद देते हुए आशा व्यक्त की कि यह सेवा दीर्घकालिक रूप से लाभकारी होगी और भविष्य में अन्य प्रमुख महानगरों से भी उत्तराखंड को जोड़ने वाली उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि देहरादून से परिचालन शुरू कर खुश हैं। यह उनका 58वां स्टेशन है और बेंगलुरु के लिए दैनिक सीधी उड़ानें शुरू की जा रही हैं। नई सेवा उत्तराखंड को सीधे बेंगलुरु के आर्थिक और शैक्षिक केंद्रों से जोड़ती है और 18 अन्य शहरों के लिए वन-स्टॉप कनेक्शन भी प्रदान करती है।
देहरादून-बेंगलुरु की पहली उड़ान 16:30 बजे रवाना हुई और 19:30 बजे बेंगलुरु पहुंची। इसके माध्यम से यात्री चेन्नई, गोवा, कोच्चि, कोझिकोड, मंगलुरु, पुणे, रांची, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम सहित 18 गंतव्यों के लिए वन-स्टॉप कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकते हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की ‘टेल्स ऑफ इंडिया’ पहल के तहत पहला बोइंग 737-8 विमान उत्तराखंड की पारंपरिक कला ‘ऐप्पण’ से प्रेरित टेल आर्ट के साथ उड़ान भरेगा। एयरलाइन ने यात्रियों के लिए ‘बुक डायरेक्ट’ अभियान शुरू किया है, जिसमें सीधे बुकिंग पर विशेष छूट और सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त ‘एक्सप्रेस हॉलिडे’ प्लेटफॉर्म पर क्यूरेटेड हॉलिडे पैकेज भी उपलब्ध हैं।
फ्लैग ऑफ समारोह में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, एयरपोर्ट अथॉरिटी प्रतिनिधि, एयर इंडिया एक्सप्रेस पदाधिकारी, यात्री और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।