• October 14, 2025

UPrepare Project: उत्तराखंड में यू-प्रिपेयर प्रोजेक्ट को लेकर मुख्य सचिव की अहम बैठक

 UPrepare Project: उत्तराखंड में यू-प्रिपेयर प्रोजेक्ट को लेकर मुख्य सचिव की अहम बैठक
Sharing Is Caring:

UPrepare Project: उत्तराखंड में यू-प्रिपेयर प्रोजेक्ट को लेकर मुख्य सचिव की अहम बैठक

उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आज सचिवालय में आपदा प्रबंधन विभाग और विश्व बैंक के अधिकारियों के साथ “उत्तराखण्ड डिजास्टर प्रिपेयर्डनेस एंड रेजिलियंट प्रोजेक्ट” (यू-प्रिपेयर) की प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजना से जुड़े प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रेषित किए जाएं।

मुख्य सचिव ने कहा कि यू-प्रिपेयर प्रोजेक्ट राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि परियोजना प्रबंधन इकाई (PMU) को 31 अक्टूबर 2025 तक ड्राफ्ट CERC संचालन मैनुअल और आपातकालीन कार्य योजना तैयार करनी होगी। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि इन कार्यों को प्रस्तावित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए ताकि परियोजना का लाभ जल्द से जल्द जनता तक पहुंच सके।

555505540 1103468348622862 5100452779203454438 n

बैठक में विश्व बैंक के अधिकारियों ने जानकारी दी कि परियोजना प्रबंधन इकाई (PMU), परियोजना कार्यान्वयन इकाइयाँ (PIU) और क्षेत्रीय परियोजना कार्यान्वयन इकाइयाँ (FPIU) स्थापित की जा चुकी हैं। इनमें कई पदों पर नियुक्तियां हो चुकी हैं और शेष पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया सक्रिय रूप से चल रही है। उन्होंने बताया कि 29 पुलों के निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है और इनमें उल्लेखनीय भौतिक और वित्तीय प्रगति दर्ज की जा रही है।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि वेब-आधारित प्रबंधन सूचना प्रणाली (MIS) शुरू कर दी गई है, जबकि परियोजना के लिए तैयार किया गया मोबाइल ऐप सुरक्षा ऑडिट के बाद शीघ्र ही लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा परियोजना से प्रभावित परिवारों को भूमि मुआवजा प्रदान किया जा चुका है और शिकायत निवारण तंत्र पूरी तरह से कार्यात्मक कर दिया गया है।

मुख्य सचिव ने कहा कि यह परियोजना न केवल आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाएगी बल्कि प्रदेश के बुनियादी ढांचे को भी और अधिक सुरक्षित एवं लचीला बनाने में मदद करेगी। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि परियोजना के हर घटक पर तेज और पारदर्शी तरीके से काम किया जाए।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *