• August 25, 2025

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

 Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
Sharing Is Caring:

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने हालात की गहन समीक्षा करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आपदा से जूझ रहे लोगों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखते हुए आग्रह किया कि ऊपर के गांवों का रास्ता जल्द से जल्द खोला जाए, ताकि वहां फंसे लोग सुरक्षित बाहर निकल सकें और राहत सामग्री उन तक पहुंच सके।

मुख्यमंत्री धामी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मार्ग को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और जैसे ही रास्ता सुरक्षित होगा, वे स्वयं वहां पहुंचकर गांववासियों के साथ मिलकर स्थिति का जायजा लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आपदा की घड़ी में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और किसी को भी असहाय महसूस नहीं होने दिया जाएगा।

538075782 1077223701247327 5170084231604877125 n

धामी ने इस दौरान यह भी याद दिलाया कि धराली आपदा के समय वे लगातार तीन दिन तक प्रभावित क्षेत्रों में डटे रहे थे और हर राहत एवं बचाव कार्य की स्वयं निगरानी की थी। उनका कहना था कि इस बार भी वही संकल्प और संवेदनशीलता के साथ सरकार काम कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत और पुनर्वास कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर गांव तक सहायता पहुँचाने के लिए सभी संसाधन झोंक दिए जाएं।

मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनकी हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित प्रत्येक गांव तक समय पर खाद्य सामग्री, दवाइयाँ और आवश्यक वस्तुएं पहुँचाई जा रही हैं। उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में सरकार और प्रशासन उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *