Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल की माता का हालचाल लिया, गुणवत्तापूर्ण इलाज के निर्देश
Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल की माता का हालचाल लिया, गुणवत्तापूर्ण इलाज के निर्देश
देहरादून में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीएमआई हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल की माता की स्वास्थ्य स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों के साथ विस्तार से बातचीत की और इलाज से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए और मरीज को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और देखभाल को लेकर राज्य सरकार लगातार संवेदनशील है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी ताकि मरीज का उपचार बिना किसी बाधा के जारी रहे।
अस्पताल में मौजूद कर्णवाल परिवार से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें धैर्य बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया और विश्वास जताया कि उनकी माता जल्दी स्वस्थ होकर घर लौटेंगी। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। अस्पताल प्रशासन को भी निर्देशित किया गया कि मरीज से जुड़ी सभी आवश्यक सेवाएं समय पर उपलब्ध हों और परिवार को हर जानकारी पारदर्शी तरीके से मिलती रहे।